---विज्ञापन---

Yuzvendra Chahal ने मचाया धमाल, इस टीम के लिए लगा दी विकेटों की झड़ी

Yuzvendra Chahal in county: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) और एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए घोषित भारतीय टीम से बाहर रखे गए युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में जलवा बिखेरा है। एक मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। विकेट ऐसे की बॉल किसी भी बल्लेबाज के समझ में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 13, 2023 13:22
Share :
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal in county: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) और एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए घोषित भारतीय टीम से बाहर रखे गए युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में जलवा बिखेरा है। एक मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। विकेट ऐसे की बॉल किसी भी बल्लेबाज के समझ में नहीं आई।

दरअसल चहल ने केंट के साथ काउंटी चैंपियनशिप (kent county championship) की शुरुआत की है, और शुरुआत ऐसी की सभी बल्लेबाज देखते ही रह गए। इसी के बाद से कहा जा रहा है कि कहीं सलेक्टर्स ने चहल को लेकर जल्दबाजी तो नहीं कर दी है।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा चहल का जलवा

मैच की बात करें तो चहल ने एक नहीं बल्कि 3 विकेट अपने नाम करने में सफलता हांसिल की। चहल ने मैथ्यू मोंटगोमरी, लिंडन जेम्स और कैविन हैरिसन बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। सबसे बड़ी बात ये है कि चहल की गेंदों को ये बल्लेबाज बिल्कुल समझ ही नहीं पा रहे थे। नॉटिंघमशायर के बल्लेबाजों के लिए पहली पारी कुछ खास नहीं रही।

केंट ने अपनी पहली पारी में 446 रन बनाए थे और नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज सिर्फ 265 रन ही बना सके। यानी केंट को 181 रन की लीड मिल गई है। आपको बताते चलें कि केंट के साथ चहल के अलावा अर्शदीप सिंह भी जुड़े हुए हैं। जिन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

---विज्ञापन---

आखिरी बार जनवरी में इंटरनेशनल टी20 सीरीज खेले थे चहल

चहल की बात करें तो इस साल जनवरी से इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के साथ कोई इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेला है। जनवरी 2023 में आखिरी बार चहल वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज में थे। जिसमें 5 टी20 मुकाबले खेले गए थे। अभी की बात करें तो चहल केंट के साथ तीन काउंटी मुकाबले खेलेंगे। नॉटिंघमशायर और लंकाशायर के बाद समरसेट के साथ चहल को अपना जलवा दिखाना है।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 13, 2023 01:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें