नई दिल्ली. आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में दोबारा शिरकत करने का मौका मिल गया है। करीब 11 महीने बाद चहल को वनडे फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते गुरुवार को आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। इस बीच वाइट बॉल के लिए चहल के नाम पर भी चर्चा हुई। इस दौरान वह तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ब्लू टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।
अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय लेग स्पिनर को वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन यहां उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था। यही नहीं उन्हें हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया था।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह वह पढ़ें- IND Vs SA: क्या साउथ अफ्रीका में इतिहास बदल पाएंगे रोहित शर्मा? टेस्ट सीरीज सबसे बड़ी चुनौती
अब जब एक लंबे अंतराल के बाद उन्हें दोबारा भारतीत टीम में शामिल कर लिया गया है तो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की है। अनुभवी स्पिनर ने नीली जर्सी में अपने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘चलो फिर से आगे चले हैं।’
फैन का कहना है, ‘वनडे सीरीज के लिए चहल का नाम देखकर बहुत उत्साहित हूं, वह टी20 सीरीज के लिए भी हकदार थे।’ एक अन्य फैन ने सुझाव देते हुए लिखा है, ‘जब जीवन आपको दूसरा मौका देती है, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।’
युजवेंद्र चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
बात करें चहल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 152 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 148 पारियों में 217 सफलता हाथ लगी है। चहल के नाम वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत से 121 और टी20 की 79 पारियों में 25.09 की औसत से 96 सफलता दर्ज है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।