---विज्ञापन---

WTC Final 2023: इस खास बॉल की प्रैक्टि्स में जुटे टॉड मर्फी, अश्विन को कर रहे हैं फॉलो

नई दिल्ली: आईपीएल खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ते नजर आएंगे। भारतीय टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी तैयारियों में जी-जान लगा दी है। भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 31, 2023 19:22
Share :
WTC Final 2023 Todd Murphy Ravichandran Ashwin
WTC Final 2023 Todd Murphy Ravichandran Ashwin

नई दिल्ली: आईपीएल खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ते नजर आएंगे। भारतीय टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी तैयारियों में जी-जान लगा दी है। भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 14 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी इन दिनों कैरम बॉल डालने की प्रैक्टि्स में जुटे हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले उन्होंने इसके बारे में खुलासा किया।

अश्विन की तरह इसे करने में अभी काफी दूर

मर्फी का कहना है कि वह आर अश्विन की ‘कैरम बॉल’ को अपने प्रदर्शनों की सूची में शामिल करना चाहते हैं। मर्फी ने कहा- मैं अभी भी उस पर काम कर रहा हूं, लेकिन रवि अश्विन की तरह इसे करने में अभी काफी दूर हूं। हालांकि यह एक तरह से सरल है, लेकिन फिर भी बहुत मुश्किल है। मर्फी ने आगे कहा- यह केवल कॉन्फिडेंस के बारे में है कि इसे आप कैसे एग्जीक्यूट कर सकते हैं। यदि आपके पास एक ऐसी डिलीवरी है जो दूसरी तरफ जाती है तो बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां पेश करेगी।

---विज्ञापन---

वीडियो तकनीक का उपयोग

उन्होंने कहा- “आप हमेशा चीजों को अपने किटबैग में शामिल करने के तरीकों की तलाश में रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके फंडामेंटल्स वास्तव में अच्छे हैं। आपकी स्टॉक बॉल उतनी ही अच्छी स्थिति में हो, जितनी आप कर सकते हैं।” मर्फी कैरम-बॉल की कला को अपनाने के लिए वीडियो तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। वह अपनी रिलीज को ध्यान से देख रहे हैं। मर्फी ने कहा- मैं उसके हाथ और कलाई की स्थिति को करीब से देखने में दिलचस्पी रखता था, मैं देख रहा हूं कि हर गेंद कैसे बाहर आ रही है और क्या यह अलग तरह से व्यवहार कर रही है।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 31, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें