---विज्ञापन---

WTC Final 2023: रिकी पोंटिंग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह

WTC Final 2023: 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस लेकर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच भी गए हैं। एक दिन पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी थी, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इस मुकाबले के लिए […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 26, 2023 22:54
Share :
Ricky Ponting picks Australia's playing 11
Ricky Ponting picks Australia's playing 11

WTC Final 2023: 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस लेकर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच भी गए हैं। एक दिन पहले रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी थी, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का चयन किया है।

रिकी पोंटिंग ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

रिकी पोंटिंग ने सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर को जगह दी है। दूसरी नंबर पर उन्होंने मार्नस लाबुशेन को रखा है। चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ को जगह दी है। पांचवे नंबर पर ट्रेविड हेड को जगह दी है।

माइकल नेसर को प्लेइंग 11 में चाहते हैं पोंटिंग

आईसीसी रिव्यू प्रोग्राम में रिकी पोटिंग ने इस मुकाबले को लेकर कहा कि ‘वह 33 साल के पेसर माइकल नेसर को इलवेन में जरूर खिलाना चाहेंगे। वह इंग्लिश हालात में एक शानदार गेंदबाज साबित होंगे। हम पहले से ही काउंटी क्रिकेट में यह देख चुके हैं। वह उन हालात के लिए एकदम अनुकूल हैं।

स्कॉट बोलैंड को लेकर रिकी पोंटिंग ने कही ये बात

रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई है कि फाइनल के लिए अगर हेजलवुड फिट नहीं होते हैं, तो तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को XI जरूर शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 12 महीने में बोलैंड असाधारण रहे हैं। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो इंग्लिश हालात में जरूर बेहतर करेंगे।

WTC Final के लिए रिकी पोंटिंग की फाइनल XI इस प्रकार है

1. पैट कमिंस (कप्तान)
2. उस्मान ख्वाजा
3. डेविड वॉर्नर
4. मारनस लबुशेन
5. स्टीव स्मिथ
6. ट्रेविस हेड
7. कैमरून ग्रीन
8. एलेक्स कैरी
9. मिशेल स्टॉर्क
10. नऑन लॉयन
11. स्कॉट बोलैंड/माइकल नेसर

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: May 26, 2023 10:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें