Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

WTC 2023 Final: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत की प्लेइंग 11 पर खड़े किए सवाल, बोले- ‘उन्होंने गलत टीम चुन ली’

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर दिग्गजों द्वारा लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस लिस्ट […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 10, 2023 13:59
Share :
WTC 2023 Final Team India

WTC 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा गया है। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर दिग्गजों द्वारा लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ भी जुड़ गए हैं। जिनके मुताबिक भारत ने गलत टीम का चयन कर लिया है।

भारत ने दोहराई ऑस्ट्रेलिया जैसी गलती – स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन खिलाड़ी स्टीव वॉ के मुताबिक भारत ने अश्विन को ना खिलाकर सबसे बड़ी गलती की है। उन्होंने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया ने भी एक बार ऐसा ही किया था जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था।

वॉ ने एएपी से कहा कि ‘हमने एशेज में चार साल पहले यही गलती की थी । ओवल की पिच हमेशा पेचीदा होती है । यह हरी भरी दिखती है लेकिन भीतर से सूखी होती है । आप हरी भरी पिच देखकर धोखा खा जाते हैं लेकिन धूप खिलते ही यह बिल्कुल अलग हो जाती है और तेजी से सूखती है ।’

‘अश्विन को उनकी बल्लेबाजी के लिए भी चुना जा सकता था’- वॉ

पूर्व खिलाड़ी ने आगे कहा कि अश्विन को गेंदबाजी ही नहीं बल्कि उसकी बल्लेबाजी के लिये भी चुना जा सकता था । उन्होंने कहा -‘मैं अश्विन को उसकी बल्लेबाजी के लिये ही चुन लेता । मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह नहीं खेल रहा जबकि उसने पांच टेस्ट शतक बनाये है । यह अजीब है ।’

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

मैच की बात करें तो इसमें पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए। टीम की ओर से स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली। वहीं भारतीय टीम पहली पारी में 296 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली। तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 123 रन बना लिए हैं और 296 रनों की लीड ले ली है।

First published on: Jun 10, 2023 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें