WPL 2023: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 143 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
और पढ़िए – PSL 2023: खतरनाक गेंद नहीं झेल पाए Najibullah Zadran….Raees ने उखाड़ फेंका स्टंप
मुंबई इंडियंस ने बनाया सबसे बड़ी जीत की रिकॉर्ड
वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हिए गुजरात की टीम 64 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके चलते हरमनप्रीत कौर की टीम ने 143 रनों से ये मैच जीत लिया। ये महिला टी20 लीग में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले वेलिंगटन की टीम के पास था। जिसने ओटागो को 122 रनों से हराया था।
और पढ़िए – WPL 2023: 84 रन ठोक ऐसे आउट हो गईं Shafali Verma, Knight ने किया शिकार, देखें
आईपीएल को छोड़ा पीछे
वुमेंस प्रीमियर लीग ने पहले मैच में जीत के अंतर के हिसाब से आईपीएल को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल का पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था जिसमें बेंगलुरू ने 140 रनों से कोलकाता को मात दी थी। वहीं हरमनप्रीत की टीम ने 143 रनों से मैच जीता है। ऐसे में वह जीत के अंतर में आगे हैं।
आईपीएल में 140 से भी ज्यादा रनों के अंतर से सिर्फ दो बार टीमें जीती हैं। जिसमें से पहले जीत इसके 9वें सीजन में आई थी। जब आरसीबी ने गुजरात को 144 रनों से हराया था। वहीं वुमेंस प्रीमियर लीग में ये कारनामा पहले सीजन में ही हो गया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By