World Cup 2023, Points Table: भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराने के बाद रोहित की सेना ने बांग्लादेश को भी 7 विकेट से मात दी। इस जीत के बाद जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल के और नजदीक पहुंच गई है। वहीं पॉइंट्स टेबल में लगातार चार जीत के बाद भी टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। टेबल में अभी भी टॉप पोजीशन पर न्यूजीलैंड का कब्जा है।
भारतीय टीम दूसरे स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पोजीशन पर काबिज है। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने 4-4 मैच जीतकर 8-8 अंक जुटा लिए हैं। लेकिन नेट रनरेट में कीवी टीम आगे है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में मैच 7 विकेट से जीता। लेकिन नेट रनरेट में कीवी टीम से पीछे रह गई। न्यूजीलैंड का नेट रनरेट पहले चार मैचों में जीत के बाद 1.923 है। जबकि टीम इंडिया का नेट रनरेट 1.659 है।
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली ने लगाया 48वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर
India chase down the Bangladesh total with 51 balls to spare for their fourth successive #CWC23 win ⚡#INDvBAN 📝: https://t.co/otNXqljKwn pic.twitter.com/QUTkIaXha6
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 19, 2023
बांग्लादेश की हार से ऑस्ट्रेलिया को फायदा
इस मैच से पहले बांग्लादेश की टीम दो अंक के साथ छठे स्थान पर थी तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 अंकों के साथ सातवें स्थान पर थी। अब इस हार के बाद बांग्लादेश सातवें पर आ गई है तो ऑस्ट्रेलिया एक स्थान ऊपर छठे पायदान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया को पहले तीन में से दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में श्रीलंका एकमात्र ऐसी टीम है जिसने तीन हार के बाद एक भी मैच नहीं जीता है। पॉइंट्स टेबल में लंका शून्य के साथ 10वें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या की इंजरी पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अपडेट, अगले मैच में खेलने पर सस्पेंस!
टीम इंडिया सेमीफाइनल के नजदीक!
अब अगर सेमीफाइनल के समीकरण की बात करें तो भारतीय टीम सेमीफाइनल के नजदीक पहुंच चुकी है। टीम इंडिया को पांच मैच और खेलने हैं। इस वर्ल्ड कप में प्रत्येक टीम लीग स्टेज में 9-9 मैच खेलेगी। अगर टीम इंडिया की बात करें तो उसके बचे हुए मैच नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बाकी हैं। इस राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टीम 6 मैच जीतकर सेमीफाइनल के टिकट के करीब पहुंच सकती है। सात जीत टिकट पक्का कर सकती हैं। टीम इंडिया चार मैच जीत चुकी है। ऐसे फॉर्म को देखते हुए नीदरलैंड और श्रीलंका पर भारतीय टीम का पलड़ा भारी होगा। इस स्थिति में टीम इंडिया का टिकट टू सेमीफाइनल लगभग-लगभग कंफर्म लग रहा है।