World Cup 2023, Team India Semifinal Date Change: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले आठों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अंतिम-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। अब अंतिम बचे हुए दो स्थानों के लिए रेस में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच प्रमुख रेस है। अब इसी बीच एक बड़ा झोल नजर आने लगा है। वो दरअसल यह है कि टीम इंडिया के सेमीफाइनल मुकाबले की तारीख बदल सकती है।
बदल जाएगी सेमीफाइनल की तारीख
अगर तय शेड्यूल पर नजर डालें तो लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टॉप पोजीशन पर अपनी बादशाहत बरकरार कर ली है। ऐसे में अब सवाल यह है कि कौन चौथे स्थान पर रहेगा जिसका भारत से सेमीफाइनल में सामना होगा। इसमें एक पेंच यह फंस रहा है कि अगर पाकिस्तान चौथी टीम हुई तो सेमीफाइनल की तारीख बदल जाएगी। इसके पीछे का कारण जानने के लिए फैंस बेहद उत्सुक होंगे।
यह भी पढ़ें:- Time Out Controversy: सौरव गांगुली के साथ भी 16 साल पहले हुआ था ऐसा, 6 मिनट लेट होकर भी कैसे बच गए थे दादा?
Jadeja shines in Kolkata & how 😎
---विज्ञापन---The joy of taking 5 wickets in World Cup match 😃#TeamIndia register their 8th consecutive win in #CWC23 👏👏#MenInBlue | #INDvSA pic.twitter.com/cd2HfMEfhy
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
पाकिस्तान बना कारण
आपको बता दें कि आईसीसी द्वारा जब वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया गया था। उसक वक्त आईसीसी और बीसीसीआई का संयुक्त निर्णय था कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा तो उसका सेमीफाइनल किसी भी कंडीशन में कोलकाता में ही होगा। यानी अगर पाकिस्तान चौथे नंबर पर रहा तो भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में नहीं बल्कि 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होगा। वहीं अगर पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहता है तो सेमीफाइनल तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार पहला सेमीफाइनल (नंबर 1 और 4) 15 नवंबर को मुंबई में होना है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल (नंबर 2 और 3) 16 नवंबर को कोलकाता में होना है।
यह भी पढ़ें:- Explainer: क्या होता है ‘Time Out’? पहली बार क्रिकेट में ऐसे आउट हुआ खिलाड़ी; जानें ICC का पूरा नियम
It's official ✅
India have secured top spot at #CWC23 while two semi-final places remain up for grabs 📲https://t.co/yFeI039vyf#CWC23 pic.twitter.com/eJgT3El3na
— ICC (@ICC) November 6, 2023
क्या है तारीख बदलने का कारण?
अब अगर तारीख बदलने की बात करें तो इसका कारण बताया जा रहा है 2008 का मुंबई हमला। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेटिंग रिश्ते प्रभावित हुए थे। दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते प्रभावित होने के कारण तब से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। इस हमले में पाकिस्तान से आए अजमल कसाब और उसके साथी जिम्मेदार थे। इसलिए वर्ल्ड कप में भी ऐसा फैसला लिया गया कि अगर पाकिस्तानी टीम मुंबई में खेली तो किसी विवाद से बचने के लिए ऐसा किया गया है।