---विज्ञापन---

World Cup 2023: फैंस की हो गई मौज, एक स्टेडियम में मुफ्त मिलेगी कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न

Wankhede Stadium Free Popcorn and Cold Drink World Cup 2023: फैंस के उत्साह को देखते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 24, 2023 23:09
Share :
world cup 2023 free popcorn and cold drink to be given all fans at wankhede stadium amol kale confirms
world cup 2023 free popcorn and cold drink to be given all fans at wankhede stadium amol kale confirms

Wankhede Stadium Free Popcorn and Cold Drink World Cup 2023: फैंस के बीच भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप का क्रेज चरम पर है। ज्यादातर मैचों में स्टेडियम दर्शकों की भीड़ से लबरेज नजर आ रहे हैं। फैंस के इसी उत्साह को देखते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मुंबई 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच की मेजबानी करेगा। जिसके बाद 15 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान और सेमीफाइनल होगा।

इस स्टेडियम में फैंस को अपने टिकट काउंटर पर दिखाने होंगे और उस पर मुहर लगने के बाद उन्हें मुफ्त पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक दी जाएगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अमोल काले ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- ”मैंने विश्व कप देखने आने वाले सभी फैंस को एक बार पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक मुफ्त उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा था।”

---विज्ञापन---

मुफ्त पॉपकॉर्न और कोक

”यह नॉन हॉस्पिटैलिटी एरियाज के लिए होगा। एक बार जब उनके टिकटों पर मुहर लग जाएगी, तो हर फैन को मुफ्त पॉपकॉर्न और कोक दी जाएगी। इसका खर्च एमसीए वहन करेगा। हम इसकी शुरुआत भारत बनाम श्रीलंका मैच से करेंगे और सेमीफाइनल तक ऐसा ही किया जाएगा। एमसीए एपेक्स सदस्य प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं।”

ये भी पढ़ें: SA Vs BAN: ‘गर्व है तुम पर,’ क्विंटन डी कॉक की सेंचुरी ने बीवी को कर दिया खुश, कभी चीयरलीडर बनकर करती थीं सेलिब्रेट

---विज्ञापन---

1 नवंबर को अनवील होगी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा

काले ने यह भी कहा कि एमसीए 1 नवंबर को मुंबई में भारत-श्रीलंका मैच से पहले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण करेगा। एमसीए ने इस साल की शुरुआत में तेंदुलकर को सम्मानित करने का फैसला किया था। उनकी आदमकद प्रतिमा महाराष्ट्र के अहमदनगर के जाने-माने कलाकार ने तैयार की है। अहमदनगर के चित्रकार-मूर्तिकार प्रमोद कांबले सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा पर काम कर रहे हैं। बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें साउथ अफ्रीका ने 149 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। वानखेड़े में खूब रन बनते हैं। ऐसे में इस मैदान में फैंस कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न का लुत्फ उठाते हुए मैच को एंजॉय कर पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 24, 2023 11:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें