World Cup 2023 Final: विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया और छठी बार ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम को मिली हार के बाद फैंस के साथ-साथ भारतीय सेलेब्स भी बेहद ही निराश दिखें। फाइनल मुकाबला देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें दोनों बेहद ही निराश दिखीं।
टीम इंडिया की हार के बाद उदास दिखीं अनुष्का और अथिया
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची थीं। दोनों यहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने और भारतीय टीम को सपोर्ट करने गई थीं। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी काफी उदास दिखीं। दोनों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Even Anushka and Athiya been knew💔💔 I’m just speechless 😭😭#INDvsAUS pic.twitter.com/5AR15e4dtv
— PRINCESS✨ (@PriyankaAnomaly) November 19, 2023
---विज्ञापन---
कोहली-राहुल भी हुए भावुक
टीम इंडिया की हार के बाद दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली भी भावुक नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद मैदान पर ही रोते नजर आए। उन्होंने इस पूरे टुर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को फाइनल में पहुंचाया। लेकिन, फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकेट खोकर 50 ओवर में महज 240 रन बनाई। इसमें सबसे ज्यादा रन वाले खिलाड़ी केएल राहुल (66) रहे।
Siraj full of tears 🥺😭#INDvAUS #INDvsAUS #AUSvIND#AUSvsIND #INDvAUSFinal #INDvsAUSfinalpic.twitter.com/NGQzSDGgQ1
— Dank jetha (@Dank_jetha) November 19, 2023
Nothing is more painful than watching tears in Rohit Sharma eyes again after 2019 CWC!
#INDvsAUS #RohitSharma #INDvsAUSFinal pic.twitter.com/shA95pQG46
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) November 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर ही अपने नाम कर लिया खिताब
इस आसान स्कोर को पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 43 ओवर में ही मैच को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया।
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने Kohli और Rahul को ठहराया हार का जिम्मेदार, बताया कहां हो गई गलती
Forever etched in history 😍#CWC23 pic.twitter.com/pxYyRjLsvm
— ICC (@ICC) November 19, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मैच का लुत्फ उठाने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई अन्य दिग्गज नेताओं ने भी स्टेडियम पहुंचे।