IND vs AUS Final: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को करारी हार मिली है। इस हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने इस हार के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को जिम्मेदार ठहराया है। दिग्गजों ने कहा कि कोहली और राहुल की एक गलती के कारण भारतीय टीम फाइनल हारी है।
Celebrations in the Aussie camp! 🎉#CWC23 #INDvAUS pic.twitter.com/VTMgCUrb1f
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 19, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: फाइनल में हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, नम आंखों के साथ भागे मैदान से बाहर
कोहली और राहुल ने क्या गलती की?
सुनील गावस्कर ने भारत को बल्लेबाजी करते हुए और बड़ा स्कोर देने की जरूरत थी। जब कोहली और राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान खिलाड़ियों के पास तेज खेलने का बेहतर मौका था। उन्होंने आगे कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श गेंदबाजी के लिए आए थे, इस दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के पास शानदार मौका था कि गेंदबाज को टारगेट कर सके। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के पार्ट टाइम गेंदबाज को भी संभलकर खेला है।
765 runs, one wicket and countless records after! 👊
Virat Kohli emerges as the #CWC23 Player of the Tournament 🤩
Read more 👉 https://t.co/9kF4Wg0Q2h pic.twitter.com/5FxztMkGwK
— ICC (@ICC) November 19, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: भारत की हार के बाद भावुक हुए Kohli और Siraj, ‘आंख में दिखे आंसू’
‘पार्टटाइम गेंदबाज को करना था अटैक’
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत के बल्लेबाज कभी भी आक्रमक नहीं दिखे, इस कारण से भारतीय टीम अच्छा स्कोर नहीं कर सकी और भारत हार गई। बता दें कि ट्रेविस हेड ने 2 ओवर गेंद कराई थी, जिसमें सिर्फ 4 रन आए। इसके अलावा मिचेल मार्श भी 2 ओवर गेंद कराने के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने भी सिर्फ 5 रन दिए। पूर्व दिग्गजों का कहना है कि सेट बल्लेबाज होने के बाद भी कोहली और राहुल ने पार्ट टाइम गेंदबाज को रन नहीं मारा। यही कारण है कि दिग्गजों द्वारा इस हार का जिम्मेदार कोहली और राहुल को ठहराया जा रहा है।