Womens T20 WC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच महिला टी20 विश्वकप का फाइनल साउथ अफ्रीका के कैपटाउन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यानी मेजबान टीम पहले गेंदबाजी करेगी। साउथ अफ्रीका की महिला टी पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 5 दफा इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुकी हैं।
टॉस जीतकर कंगारू टीम की कप्तान मैग लैनिंग ने कहा कि ‘यह अच्छा विकेट है, पूरे दिन ऐसा ही रहेगा। उसी टीम के साथ जा रहे हैं।। टीम को एक और फाइनल में ले जाना बेहद रोमांचक है। आज क्या होता है यह महत्वपूर्ण है। चुनौती के लिए तैयार रहने की जरूरत है, और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम हैं।’
और पढ़िए –IND vs AUS: इंदौर में क्या Virat Kohli खत्म करेंगे शतकों का सूखा? आंकड़े देख आप ही हो जाएंगे हैरान
🗣️ ‘I hope this team has forever changed women’s sport in South Africa!’
---विज्ञापन---Demand for tickets has been huge and a massive atmosphere is expected at Newlands ⬇️#AUSvSA | #T20WorldCup | #TurnItUphttps://t.co/xGf88xZKNu
— ICC (@ICC) February 26, 2023
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया एकतरफा मजबूत नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं। ये सभी मैच वर्ल्ड कप में खेले गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (सी), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), एशलीग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें