Women’s T20 WC 2023 RSA W vs AUS W: साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को ऑस्ट्रेलिया और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बनना चाहेगी वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार खिताब हासिल करना चाहेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत जाती है तो उसकी कप्तान मेग लेनिंग इतिहास रच देंगी और दिग्गजों को पीछे छोड़ देगी।
मेग लेनिंग के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
अगर मेग लैनिंग अपनी कप्तानी ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में मात दे देती हैं तो मेग वर्ल्ड में सबसे ज्यादा बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान बन जाएंगी और ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगी। रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में चार बार आस्ट्रेलिया को आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है। वहीं विमेंस टीम में मेग लैनिंग ने भी चार बार टीम को आईसीसी चैंपियन बनाया हैं यानी दोनों कप्तानों के नाम अब तक 4-4 आईसीसी ट्रॉफी है। ऐसे में इस मैच को जीतना लेनिंग के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा।
और पढ़िए –Womens T20 WC Final 2023: Mlaba ने उड़ाई Grace Harris की गिल्लियां, फिर ऐसे मनाया जश्न, देखें
साउथ अफ्रीका की महिला टीम:
सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें