---विज्ञापन---

Exclusive: वेस्टइंडीज टीम में 15 महीने बाद लौटा 6.3 फीट हाइट वाला स्टार गेंदबाज, टीम इंडिया की तोड़ चुका है कमर, फिर बनेगा मुसीबत?

WI vs IND: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए टीम इंडिया के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय मजबूत टीम उतारेगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज में 15 महीने बाद […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 1, 2023 14:41
Share :
WI vs IND
WI vs IND

WI vs IND: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए टीम इंडिया के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय मजबूत टीम उतारेगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज में 15 महीने बाद स्टार गेंदबाज की वापसी हुई है। इस गेंदबाज का नाम ओबेड मैकॉय है। ये वही मैकॉय हैं, जिन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था।

टीम इंडिया के लिए फिर मुसीबत बनेंगे मैकॉय?

अगस्त 2022 में वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली गई टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ओबेड मैकॉय ने इंडिया के 6 बल्लेबाजों का शिकार किया था। 6.3 फीट की हाइट रखने वाले इस पेसर ने धारदार गेदंबाजी से अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 बल्लेबाजों का खेल किया था। उन्होंने अपने स्पेल में 1 मेडन ओवर भी डाला था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत ने 139 रन बनाए थे, इस टारगेट को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर चार गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया था। ये गेंदबाज एक बार फिर टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकता है।

 

और पढ़िए – टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, पैसा-पावर को लेकर जमकर सुनाई खरी-खोटी

 

भारत के खिलाफ टी20 में बेस्ट बॉलिंग फिगर रखने वाले गेंदबाज

ओबेड मैकॉय (वेस्टइंडीज)- 17 रन देकर 6 विकेट
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 9 रन देकर 4 विकेट
मिचेल सेंटरन (न्यूजीलैंड)- 11 रन देकर 4 विकेट
डैरेन सेमी (वेस्टइंडीज)- 16 रन देकर 4 विकेट
मोहम्मद आसिफ (पाकिस्तान) – 18 रन देकर 4 विकेट

पिछले 5 टी20 मैचों में मैकॉय का प्रदर्शन

अगर ओबेद के पिछले 5 टी20 मैचों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने सिर्फ 2 विकेट निकाले हैं। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 7 मई 2023 को आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ खेला था। तब से वह कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं।

करीब 15 महीने बाद टीम में लौटे मैकॉय

ओबेड मैकॉय ने 21 अक्टूबर 2022 को अपनी नेशनल टीम के लिए आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसमें उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी। अब वह करीब 15 महीने बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी कर रहे हैं।

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टी20 टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस।

First published on: Aug 01, 2023 12:16 PM
संबंधित खबरें