---विज्ञापन---

शतक लगाते ही गले के लॉकेट को क्यों चूमते हैं Virat Kohli, वजह है बेहद खास

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली इस दौर के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने पहली पारी में शतक ठोक इतिहास रच दिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के 500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने हैं। इस सेंचुरी के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 23, 2023 17:19
Share :
Virat Kohli kisses locket
Virat Kohli kisses locket

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली इस दौर के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने पहली पारी में शतक ठोक इतिहास रच दिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के 500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने हैं। इस सेंचुरी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके कुल 76 शतक हो गए हैं। आपने देखा होगा कि विराट जब भी शतक लगाते हैं तो अपने गले के लॉकेट को चूमते हैं। आखिर विराट ऐसा क्यों करते हैं? चलिए विस्तार से जानते हैं…

आखिर क्यों लॉकेट को चूमते हैं विराट कोहली?

दरअसल, शतक पूरा करते ही विराज जिस लॉकेट को चूमते हैं वो उनकी वेडिंग रिंग है। कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस बारे में एक बार कहा था कि ‘ये विराट के प्यार की निशानी है और वह ऐसा कर पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हैं। कई बार देखा भी गया है कि विराट के साथ उनकी पत्नी अनुष्का हमेशा खड़ी रहती हैं। मुश्किल वक्त में वह विराट का साथ देती हैं और पति का हौसला बढ़ाती हुई नजर आती हैं।

---विज्ञापन---

Why Virat Kohli kisses His Neck locket

कोहली ने 2018 में की थी इसकी शुरुआत

34 साल के विराट कोहली ने लॉकेट चूमने की शुरुआत जनवरी 2018 में की थी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 153 रन की पारी खेली थी। इसके बाद लॉकेट को चूमा था। विराट कोहली ने 2017 में 11 दिसंबर को अनुष्का के साथ इटली में शादी की थी। आज इस कपल की एक बेटी भी है।

---विज्ञापन---

वनडे विश्वकप में अमह भूमिका में होंगे विराट

विराट हर फॉर्मेट में बढ़िया बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कोहली के बल्ले से 121 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 11 चौके लगाए। इसी साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 में कोहली टीम इंडिया के लिए एक अहम भूमिका में रहने वाले हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 100
  • विराट कोहली- 76
  • रिकी पोंटिंग- 71
  • कुमार संगाकारा- 63
  • जैक कैलिस- 62

विराट कोहली बना चुके हैं 25,582 रन

500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद विराट कोहली के नाम अब 53.63 की औसत से 25,582 रन हो गए हैं। 559 पारियों में वह 76 शतक और 131 अर्धशतक लगा चुके हैं। कोहली का हाई स्कोर 254* है। वह अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 23, 2023 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें