Who is Snehith Reddy in Hindi: साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के मुकाबले रोचक होते जा रहे हैं। रविवार को न्यूजीलैंड-नेपाल के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए 17 साल के बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी ने ताबड़तोड़ शतक ठोका। स्नेहित ने 125 गेंदों में 11 चौके-6 छक्के ठोक नाबाद 147 रन बनाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने ये मैच 64 रनों के अंतर से जीत लिया। आइए जानते हैं कि ये युवा बल्लेबाज कौन है…
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे हैं स्नेहित रेड्डी
स्नेहित रेड्डी का जन्म भारत में हुआ था। वह आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में जन्मे हैं, लेकिन काफी समय से न्यूजीलैंड में खेल रहे हैं। जब स्नेहित छह महीने के थे तो उनका परिवार ऑकलैंड चला गया। यहां करीब 7 साल रहने के बाद वे हैमिल्टन शिफ्ट हो गए। स्नेहित के पिता भी क्लब लेवल क्रिकेट खेलते थे। स्नेहित दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज हैं।
स्नेहित रेड्डी के गुरु न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिशेल हैं। पिछले साल जून में उन्हें अंडर-19 टीम में सिलेक्ट किया गया था। उन्होंने अपनी पढ़ाई हेमिल्टन बॉयज हाई स्कूल से की है।
Snehith Reddy struck a top-class hundred in East London 🎉#U19WorldCup #NZvNEP pic.twitter.com/4yKWkFCwaB
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 21, 2024
बचपन से ही क्रिकेट के लिए पैशनेट
इससे पहले स्नेहित नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स अंडर 17 क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह नेशनल लेवल टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। स्नेहित को कैंटरबरी के खिलाफ 90 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट लेने और वेलिंगटन के खिलाफ 82 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिल चुका है। वह क्रिकेट के लिए काफी पैशनेट हैं। यही वजह है कि छोटी उम्र से ही उन्होंने बड़े कारनामे करना शुरू कर दिया है।
A commanding ton from Snehith Reddy helped him win the @aramco #POTM 🎉#U19WorldCup #NZvNEP pic.twitter.com/joyC4d0aKO
— ICC (@ICC) January 21, 2024
मैच का लेखा-जोखा
स्नेहित के साथ ही कप्तान ऑस्कर थॉमस ने टीम के लिए 75 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 302 रन बनाए। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 238 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज मेसन क्लार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं एवाल्ड वॉटर और ऑस्कर थॉमस ने 2-2 विकेट निकाले। नेपाल के लिए अर्जुन कमल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। बता दें कि भारतीय मूल के रचिन रवींद्र भी न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं। ऐसे में स्नेहित को फैंस जल्द ही सीनियर टीम में भी देखना चाह रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘संजू को लगातार मौका दीजिए…,’ सैमसन को पाकिस्तान से मिला समर्थन; दिग्गज ने दी नसीहत
ये भी पढ़ें: U19 World Cup 2024: कौन हैं मुशीर खान, डोमेस्टिक क्रिकेट के ब्रैडमैन से क्या है कनेक्शन?
ये भी पढ़ें: U19 World Cup 2024: कौन हैं सौम्य कुमार पांडे, जिन्होंने पहले ही मैच में बांग्लादेश की तोड़ डाली कमर