Tilak Varma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रनों से हार मिली। वेस्टइंडीज ने रोमांचक अंदाज में पहला टी20 अपने नाम किया। भले ही टीम इंडिया पहला मुकाबला हार गई हो, लेकिन इस मैच में देश के लिए टी20 में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने बल्ले से तबाही मचाई फैंस का दिल जीत लिया। अब तिलक वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने ‘फ्यूचर गोल’ का खुलासा किया है।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तिलक वर्मा ने बताया कि वह इंटरनेशनल डेब्यू को लेकर कैसा फील कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फ्यूचर प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया। तिलक वर्मा टीम इंडिया के लिए विश्वकप जिताना चाहते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मैं टीम इंडिया के लिए विश्वकप जिताना चाहता हूं
तिलक वर्मा ने वीडियो में कहा ‘ हर प्लेयर का सपना टीम इंडिया के लिए खेलने का होता है, लेकिन मैं इतनी जल्दी खेलूंगा ये सोचा नहीं था। कोरोना के बाद मैने सोचा था कि जो भी मौका मिलेगा उसमें बेस्ट दूंगा, मेरे दिमाग में हमेशा चलता रहता है कि मैं टीम इंडिया को विश्वकप जिताऊ। डेब्यू करने के बाद अब मुझे पूरा भरोसा है कि वो दिन भी जल्द आएगा। फिलहाल मुझे टीम इंडिया की जर्सी मिल गई है। मैं अपने गोल को पूरा करने के लिए एक-एक कदम आगे बढ़ा रहा हूं।’
West Indies win the first #WIvIND T20I.#TeamIndia will look to bounce back in the second T20I in Guyana. 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/AU7RtGPkYP pic.twitter.com/b36y5bevoO
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
तिलक ने बल्ले से मचाई तबाही
वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने 22 गेंद पर 39 रनों की पारी खेलकर पहले ही मुकाबले में अपनी छाप छोड़ी है। भारत ने सिर्फ 5 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद 28 रन पर ईशान किशन के रूप में दूसरा विकेट खोया। इसके बाद तिलक वर्मा क्रीज पर आए। उन्होंने पहली बॉल डॉट खेली और अगली 2 गेंदों पर अल्जारी जोसेफ के खिलाफ बैक टू बैक छक्के ठोक अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 22 गेंद पर 39 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की हालत खराब हो गई और वह 4 रनों से मैच हार गई।
0, 6, 6 by TILAK VARMA…!!!
A Superstar in making for India. pic.twitter.com/qi3oQ11xg9
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 3, 2023
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रॉवमैन पॉवेल ने 48 जबकि निकोलस पूरन ने 41 रनों की पारी खेली थी। 150 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। 5 रनों पर शुभमन गिल आउट हो गए थे। इसके बाद ईशान किशन भी 6 रन बनाकर चलते बने। भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और 4 रनों से मैच हार गई।