West Indies Player Announces retirement: वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वेस्टइंडीज के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर छक्के-चौके की बरसात कर देते हैं। अब एक विस्फोटक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे टीम को बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी अपने तूफानी अंदाज के लिए पूरी दुनिया में प्रचलित हैं, ऐसे में अचानक उनका संन्यास लेना फैंस के लिए किसी झटके की तरह है।
2️⃣0️⃣ days to go, means 2️⃣0️⃣ % off online purchases for West Indies v England in December!
---विज्ञापन---Get Tickets⬇️https://t.co/iFtd6JZRCE#WIvENG #MenInMaroon pic.twitter.com/MHZaLDa6zs
— Windies Cricket (@windiescricket) November 13, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB को लगा बड़ा झटका, Bangalore छोड़ हैदराबाद में चला गया स्टार खिलाड़ी
चयन नहीं होने से हताश थे खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी संन्यास की घोषणा की है। कमाल की बात है कि ब्रावो अभी संन्यास नहीं लेना चाह रहे थे, लेकिन टीम में मौका नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। खिलाड़ी ने अपने पोस्ट इस दर्द को बयां भी किया है। उन्होंने लिखा कि मैंने इस पर विचार करने और आश्चर्य करने के लिए कुछ समय लिया है कि एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने के लिए मेरा अगला कदम क्या होगा।
ये भी पढ़ें;- MD Rizwan को बल्ला उठाकर मारने दौड़ पड़े थे Babar Azam, खुद को बचाकर भागे रिजवान, Video हुआ वायरल
खिलाड़ी ने संन्यास के बाद क्या कहा
डैरेन ब्रावो ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे करियर के इस पड़ाव पर यह आसान नहीं है, या मुझे यह कहना चाहिए कि अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से प्रदर्शन करने में सक्षम होने के लिए ऊर्जा, जुनून, प्रतिबद्धता और अनुशासन की जरूरत होती है। टीम में बिना किसी स्तरीय संचार के मुझे बहुत अंधेरी जगह पर छोड़ दिया गया है। फिलहाल तीन टीमें कई श्रृंखलाओं में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह लगभग 40-45 खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे मौका नहीं दिया जा रहा है।
Close of Play
WI Academy batters fight back after the loss of early wickets, Kevlon Anderson and Teddy Bishop steadied the batting reply.WI-Acd
76-2
Bishop 48*, Anderson 20*Matthew Foster 9-2-28-2
IRE-Acd 1st Innings
213 all outLive scorecardhttps://t.co/lDoplsCosw pic.twitter.com/86Td9rXGFz
— Windies Cricket (@windiescricket) November 25, 2023
अगर मैं हमारे क्षेत्रीय टूर्नामेंटों में खेलता हूं और रन बनाने के बाद इनमें से किसी भी टीम में नहीं रह सकता, तो वे मूल रूप से मुझे बता रहे हैं कि लेखन दीवार पर है। मैं हार नहीं मान रहा हूं, लेकिन मेरा मानना है कि थोड़ी देर के लिए दूर जाना सबसे अच्छा है और शायद युवा और उभरती प्रतिभाओं के लिए कुछ जगह बनाई जा सके। मैं प्रत्येक को शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त करूंगा। मैंने अपना सपना जी लिया है।