Wasim Akram Angry at Pakistani Fan: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के बारे में कौन नहीं जानता है। उनकी लहराती गेंदबाजी की पूरी दुनिया दीवानी थी। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अक्सर कमेंट्री बॉक्स में अब अपनी आवाज से समां बांधते हुए नजर आते हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर उन्हें युवाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखाते हुए भी देखा जाता है। इसके अलावा अगर कोई खराब शॉट खेलकर या गलतियां करता है तो भी उन्हें उसे कोसते हुए देखा जा सकता है।
इस बार वह खुद एक फैन का शिकार हो गए हैं। हालांकि, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इस असभ्य फैन को अच्छी तरह से सबक सिखाया है। हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसपर उनके चाहने वालों ने अपना जमकर प्यार लुटाया। कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने इस दौरान उनको नीचा दिखाने की भी कोशिश की।
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका को लगा जोर का झटका, हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
इसी कड़ी में एक फैन ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बगल के बाल काट ले।’ इसके साथ ही फैन ने कुछ इमोजी भी लगाए। यही बात अकरम को नागवार गुजर गई।
उन्होंने फैंस के इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘दुनिया चांद पर पहुंच गई है, लेकिन मेरे देश के कुछ मूर्ख लोग आर्मपिट हेयर की बात कर रहे हैं। यह चीज हमें दर्शाती है कि हम अब कहां हैं और हमारी संस्कृति कितनी खराब है। सच में अविश्वसनीय।’
कैसा रहा वसीम अकरम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर?
वसीम अकरम अपने क्रिकेट करियर के दौरान पाकिस्तान के लिए कुल 460 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनको 532 पारियों में 916 सफलता हाथ लगी। अकरम के नाम टेस्ट क्रिकेट की 181 पारियों में 23.62 की औसत से 414 और वनडे की 351 पारियों में 23.53 की औसत से 502 सफलता दर्ज है।