---विज्ञापन---

दक्षिण अफ्रीका को लगा जोर का झटका, हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

Heinrich Klaasen has Retired from Tests Cricket: हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। वह अपने करियर में कुल चार टेस्ट मुकाबले खेलने में कामयाब रहे।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 8, 2024 13:13
Share :
Heinrich Klaasen Test Cricket South Africa
हेनरिक क्लासेन। (Social Media)

Heinrich Klaasen has Retired from Tests Cricket: दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। सीमित ओवरों के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। क्लासेन का हालांकि टेस्ट करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं रहा। वह प्रोटियाज के लिए महज चार टेस्ट मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से आठ पारियों में 13.0 की औसत से 104 रन निकले। टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 35 रन का रहा।

क्लासेन ने जरूर रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शिरकत करना जारी रखेंगे। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तब से वह दोबारा अफ्रीकी टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे थे। प्रोटियाज टीम के लिए वह नए साल में अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने दूसरे बल्लेबाज हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले गरजा पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का बल्ला, रणजी ट्रॉफी में ठोक दिया तूफानी शतक

ऐसा नहीं है कि क्लासेन टेस्ट क्रिकेट के लिए क्रिकेट अफ्रीका के आगामी प्लान में शामिल नहीं थे। खबरों के मुताबिक उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए उनके नाम पर चर्चा की जा रही थी, लेकिन अब उन्होंने खुद को उस दौड़ से पूरी तरह बाहर कर लिया है।

क्लासेन का वनडे और टी20 में प्रदर्शन:

बात करें हेनरिक क्लासेन के वनडे और टी20 प्रदर्शन के बारे में तो मौजूदा समय में वह प्रोटियाज टीम के अहम अंग हैं। क्लासेन ने अफ्रीका के लिए अबतक कुल 54 वनडे और 43 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50 वनडे पारियों में 40.07 की औसत से 1723 और टी20 की 39 पारियों में 22.56 की औसत से 722 रन निकले हैं। क्लासेन के नाम वनडे में चार शतक और छह अर्धशतक एवं टी20 में चार अर्धशतक दर्ज हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 08, 2024 12:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें