---विज्ञापन---

IND vs NZ: सेमीफाइनल के बीच वानखेड़े की पिच को लेकर विवाद! विदेशी क्रिकेटरों और मीडिया ने शुरू किया नया रोना

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होने के साथ ही पिच विवाद भी शुरू हो गया है। जानें क्या है पूरा माजरा

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 15, 2023 15:41
Share :
Wankhede Stadium Pitch Controversy IND vs NZ Semifinal ODI World CUp 2023
पिच विवाद।

Wankhede Stadium Pitch Controversy: आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। भारत इस मुकाबले में 2019 सेमीफाइनल का बदला लेने के लिए उतरा है। इस महामुकाबले के शुरू होने से पहले ही मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर विवाद शुरू हो गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला जिस पिच पर होना था, वहां नहीं हो रहा है। आरोप लगाया जा रहा है कि भारत को इस मैदान से फायदा पहुंचाने के लिए दूसरे पिच पर मैच कराया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

डेली मेल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीसी पिच कंसलटेंट को बताया गया कि जो पिच असल में सेमीफाइनल मैच के लिए इस्तेमाल होनी थी, उसमें कुछ दिक्कत आ गई है, इसके कारण से दूसरे पिच पर यह मैच कराया जा रहा है। दूसरे पिच पर मैच कराने के लिए व्हाट्सएप टेक्स्ट भारतीय और आईसीसी को ऑफिशियल मैसेज भेजा गया। जिसमें कहा गया है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला पिच नंबर 7 की जगह पिच नंबर 6 पर कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि शुरुआत में जिस पिच पर मैच होने वाला था, वर्ल्ड कप के लिए अभी तक उस पिच का इस्तेमाल नहीं किया गया था, लेकिन अब यह मुकाबला जिस पिच पर हो रहा है, वहां पहले ही दो वर्ल्ड कप मैच हो चुका है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस पिच पर सवाल उठाते हुए वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम का मजाक बनाया है।

ये भी पढ़ें;- IND vs NZ Live Updates: गिल का अर्धशतक पूरा, भारत का स्कोर 150 के पार

भारतीय टीम के प्रदर्शन का खौफ

इस विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो गई है। जब भारत ने पाकिस्तान को हराया, तो सवाल उठाया गया कि भारत के गेंदबाजों को अगल गेंद दी जा रही है। कई बार स्टेडियम में जय श्रीराम के नारे पर सवाल उठाया गया। अब भारतीय टीम के प्रदर्शन से हैरान होकर पिच पर ही सवाल उठाया जा रहा है। भारत इस विश्व कप लगातार 9 मुकाबले अपने नाम कर चुका है। भारत का विजयरथ इस विश्व कप में अभी तक नहीं रुका है। भारत विश्व कप ट्रॉफी जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम के इस प्रकार के प्रदर्शन से साफ है कि पिच पर सवाल उठना भी महज भारतीय टीम का खौफ है।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Nov 15, 2023 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें