---विज्ञापन---

श्रीलंका क्रिकेट का बड़ा फैसला, स्टार खिलाड़ी को सौंपी टी20 की कप्तानी; IPL में मचा चुका है धूम

Wanindu Hasaranga New Captain: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए टी20 टीम का कप्तान वानिंदु हसरंगा को बना दिया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 29, 2023 19:31
Share :
Hasaranga
Image Credit: Social Media

Wanindu Hasaranga New Captain: विश्व कप 2023 के बाद से श्रीलंका टीम से लेकर बोर्ड तक में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अब श्रीलंका टीम में बड़ा बदलाव कप्तान को लेकर हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 टीम की कमान अब वानिंदु हसरंगा के हाथों में सौंप दी है। यानी श्रीलंका की टी20 टीम की कप्तानी अब दासुन शनाका नहीं बल्कि वानिंदु हसरंगा करते हुए दिखाई देंगे।

हसरंगा को आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद अब उनको श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा आईपीएल 2024 में वानिंदु हसरंगा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

---विज्ञापन---

अब तक श्रीलंका की टीम की कप्तानी तीनों फॉर्मेट में दासुन शनाका करते थे लेकिन विश्व कप 2023 के दौरान शनाका चोट लगने के चलते टीम से बाहर हो गए थे। हसरंगा को श्रीलंका की टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने को लेकर अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हसरंगा भी पिछले काफी समय से चोट के चलते श्रीलंका टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 में भी वो श्रीलंका टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब बोर्ड द्वारा उनको बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा की हो सकती है वापसी! किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता; बड़ा सवाल

---विज्ञापन---

शानदार रहा है हसरंगा का टी20 करियर

वानिंदु हसरंगा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। हसरंगा ने अभी तक श्रीलंका के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 91 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा हसरंगा ने श्रीलंका के लिए 48 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 67 विकेट है। हालांकि हसरंगा अब श्रीलंका टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं क्योंकि वो पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हसरंगा ने श्रीलंका के लिए 4 ही टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

 

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 29, 2023 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें