India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। जिसको लेकर आज टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने फैंस को बड़ा झटका दिया। राहुल द्रविड़ ने बताया कि सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेलेंगे। विराट की टी20 इंटरनेशनल में इतने लंबे समय के बाद वापसी हुई है जिससे फैंस काफी खुश भी थे लेकिन अब विराट कोहली पहला मैच नहीं खेलेंगे। इस खबर से फैंस थोड़े मायूस दिख रहे हैं।
विराट की जगह प्लेइंग इलेवलन में कौन होगा शामिल
पहले टी20 मैच से विराट कोहली के बाहर हो जाने के बाद अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम सामने आ रहा है। इस टी20 सीरीज के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि प्लेइंग इलेवन में इनमे से एक ही खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
Rahul Dravid confirms Virat Kohli will miss the 1st T20i due to personal reasons.
– Rohit and Jaiswal will open the innings tomorrow. pic.twitter.com/m8krHgvYud
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2024
फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार
14 महीने के बाद विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई थी। विराट कोहली आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद फैंस बेसब्री से विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंतजार कर रहे थे लेकिन अब फैंस को थोड़ा सा इंतजार और करना होगा। अब विराट कोहली टी20 सीरीज के दूसरे मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें:- Fact Check: क्या ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सजा देकर किया गया बाहर? जानें पूरा सच
पहले मैच में ऐसी हो सकती प्लेइंग इलेवन…
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।