---विज्ञापन---

U19 World Cup: पाकिस्तान के उबैद शाह का कहर, इंटरनेशनल टीम के एक खिलाड़ी से खास रिश्ता

Under 19 World Cup, Ubaid Shah Pakistan: पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने नेपाल को हराकर अपने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। उबैद शाह का जलवा देखने को मिला है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 24, 2024 23:01
Share :
U19 World Cup Pakistan Ubaid Shah Six Wickets in Two Matches
U19 World Cup Pakistan Ubaid Shah Six Wickets in Two Matches (Image- X)

Under 19 World Cup, Ubaid Shah Pakistan: पाकिस्तान की सीनियर क्रिकेट टीम में अपनी खास पहचान बना चुके तेज गेंदबाज नसीम शाह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वहीं उनके भाई उबैद शाह ने भी अब जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। नसीम शाह ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, चोट के बाद वह बाहर हो गए और टीम के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। उनके ना होने से पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में बड़ा नुकसान हुआ।

उबैद ने दो मैच में झटके 6 विकेट

अब पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के लिए उनके छोटे भाई उबैद शाह ने जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में वह 2 मैच में छह विकेट ले चुके हैं। उबैद ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की 181 रन की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की थी और एक मेडन के साथ 26 रन देकर चार विकेट लिए थे।

---विज्ञापन---

फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भी उबैद शाह ने 8 ओवर में 48 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहले दो मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी हैं। जब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा तो पता चला कि इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेटर नसीम शाह से रिश्ता है।

उबैद शाह का शानदार रिकॉर्ड

उबैद नसीम शाह के छोटे भाई हैं। नसीम इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हैं तो उबैद अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे हैं। उनके रिकॉर्ड की बात करें तो वो काफी शानदार है। अभी तक यूथ वनडे में उबैद 8 मैच खेलकर 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी इकॉनमी भी 4.83 की है। वह दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज हैं। जबकि उनके भाई नसीम शाह भी दाएं हाथ के स्टार पेसर हैं। नसीम ने पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए 17 टेस्ट में 51, 14 वनडे में 32 और 19 टी20 इंटरनेशल में 15 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- ‘कभी बैटिंग प्रैक्टिस वाली पोस्ट भी अपलोड करो…,’ हार्दिक पांड्या जिम का Video शेयर करने पर हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शोएब बशीर के वीजा मामले पर अपडेट, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने विवाद को बढ़ाया

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 24, 2024 11:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें