---विज्ञापन---

Time Out Controversy: नहीं थम रहा विवाद, मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की टीम से नहीं मिलाया हाथ

Time Out Controversy: एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने के कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों और बांग्लादेश खिलाड़ियों के बीच विवाद जोरों पर है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 7, 2023 12:53
Share :
Time Out Controversy angelo matthews and team not shake hand with bangladesh players in BAN vs SL Match
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका।

Time Out Controversy: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को जल्दी ग्राउंड में नहीं आने के कारण टाइम आउट करार दे दिया। इसके बाद से ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेहरे पर गुस्सा सीधे तौर पर देखा जा रहा है। यह विवाद इतना अधिक बढ़ गया है कि खेल खत्म होने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने बांग्लादेश खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया है।

शुरू से ही विवादों में रहा मुकाबला

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश विश्व कप 2023 मैच न केवल इस टूर्नामेंट के बल्कि विश्व कप के पूरे इतिहास में सबसे विवादास्पद मैचों में से एक के रूप में जाना जाएगा। मैच में शुरुआत से ही गर्माहट थी, चाहे वह श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन शाकिब के बीच वाकयुद्ध हो या चैरिथ असलांका और बांग्लादेश के गेंदबाजों के बीच घूरने का खेल हो। इस कड़ी में यह विवाद और बढ़ गया जब 25वें ओवर में राउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट दिए जाने वाले पहले क्रिकेटर बने।

 

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: England से जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान! समझें क्या है समीकरण

बांग्लादेश ने क्रिकेट का सम्मान नहीं किया- मैथ्यूज

इसके बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया हो, क्रिकेट के दिग्गज हो या फिर कोई और हर कोई एंजेलो मैथ्यूज के आउट देने पर अपनी-अपनी टिप्पणी दे रहे हैं कि यह फैसला सही था या फिर गलत। बांग्लादेश ने यह मुकाबला तो जीत लिया, लेकिन श्रीलंका को इससे गहरा घाव पहुंचा है। श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देने पर श्रीलंकाई खिलाड़ी काफी गुस्से में हैं। मैच के बाद जब एंजेलो मैथ्यूज से पूछा गया कि उनके खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया। इस पर एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि बांग्लादेश ने क्रिकेट का सम्मान नहीं किया।

First published on: Nov 07, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें