---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024 में कौन बनेगा कप्तान? दिग्गज ने बताया क्यों रोहित और विराट की बनती है जगह

T20 World Cup 2024 Team India Captain Rohit Sharma: जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। रोहित शर्मा की वापसी की अटकलें लग रही हैं। वहीं विराट कोहली को लेकर भी सस्पेंस है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 29, 2023 22:44
Share :
T20 World Cup 2024 Who Will Captain Team India Virat Kohli Rohit Sharma Return
T20 World Cup 2024 Who Will Captain Team India Virat Kohli Rohit Sharma Return (Image Credit- News24)

T20 World Cup 2024 Team India Captain: भारतीय क्रिकेट टीम का 2013 के बाद से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना बरकरार है। टीम ने उसके बाद से कई आईसीसी इवेंट में फाइनल व सेमीफाइनल तक जगह बनाई है लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। अभी हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूटा था। अब टी20 का मोड जारी है क्योंकि जून में होना है टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है? क्योंकि रोहित शर्मा को लेकर सस्पेंस बरकरार है, साथ ही विराट कोहली भी टी20 इंटरनेशनल में वापसी करते हैं या नहीं इस पर भी नजरें टिकी हैं।

कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी?

बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक बयान कुछ नहीं आया है लेकिन कई सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड के लिए रोहित फर्स्ट च्वॉइस हैं। मगर रोहित शर्मा ने करीब 14 महीने यानी टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल (10 नवंबर 2022) के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। आगामी 11 जनवरी से अफगानिस्तान सीरीज होनी है। उसमें भी रोहित की वापसी की अटकलें हैं लेकिन कुछ साफ नहीं हो पाया है। रोहित के बाद सबसे बड़े और कंफर्म दावेदार हार्दक पांड्या माने जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने ही रोहित के बिना टी20 टीम को संभाला है। जब से हार्दिक चोटिल हुए हैं तो सूर्या ने टीम की कप्तानी की थी। अभी फिलहाल सूर्या और हार्दिक दोनों चोटिल हैं लेकिन वर्ल्ड कप तक दोनों हर हाल में फिट हो जाएंगे।

हरभजन सिंह का बड़ा बयान

अब बात टी20 वर्ल्ड कप की है तो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा डिबेट है कि युवाओं पर दांव लगाया जाए या फिर सीनियर्स व अनुभवी खिलाड़ियों को चुना जाए। इस पर हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन ने साफतौर पर कहा कि अब ऐसा वक्त है कि कप्तानी के लिए रोहित शर्मा से अच्छा विकल्प फिलहाल वर्ल्ड कप के लिहाज से कोई नहीं है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली को भी वर्ल्ड कप में जरूर खिलाने की बात कही। हालांकि पीछे कुछ रिपोर्ट्स ऐसी आई थीं कि रोहित टी20 में वापसी कर सकते हैं जबकि विराट को शायद जगह ना मिले। पर हरभजन ने इससे विपरीत बयान दिया और इसका कारण भी बताया।

क्यों बनती है रोहित-विराट की जगह?

हरभजन सिंह ने कहा,’रोहित शर्मा आज भी सबसे काबिल कप्तान और विराट कोहली काबिल प्लेयर हैं। लेकिन अभी हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं है। कुछ ही महीनों में वर्ल्ड कप होना है। फोकस युवाओं पर ही होना चाहिए मगर अब ज्यादा वक्त नहीं है, अभी कितने युवा टीम में जाएंगे यह देखने वाली बात होगी, मगर विराट और रोहित को यह वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। अगर वह नहीं खेलना चाहते हैं या बीसीसीआई की उनसे जो बात हुई या होनी है तो बोर्ड को उनसे बात करके समझाना चाहिए और इसका हल निकालना चाहिए।’

यह भी पढ़ें- ‘अच्छी पिच होती तो भारत…,’ वर्ल्ड कप 2023 की हार पर फिर उठा पिच का मुद्दा!

यह भी पढ़ें- Sandeep Lamichhane: नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप के मामले में दोषी, खतरे में करियर

यह भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट का बड़ा फैसला, स्टार खिलाड़ी को सौंपी टी20 की कप्तानी; IPL में मचा चुका है धूम

First published on: Dec 29, 2023 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें