T20 World Cup 2024, Rohit Sharma And Virat Kohli: जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का बैलेंस क्या होगा, इसको लेकर लगातार कई चर्चाएं हो रही हैं। सबसे बड़ा चर्चा का केंद्र बने हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली जिन्होंने 10 नवंबर 2022 के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। लेकिन अब इन दोनों की वापसी की अटकलें लगने लगी हैं। वहीं अब पीटीआई के इनपुट से यह भी जानकारी मिली है कि रोहित और विराट ने वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई है।
रोहित-विराट खेलेंगे वर्ल्ड कप!
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने करीब 14 महीने से टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। अब वर्ल्ड कप की जब तैयारी है और 11 जनवरी से आखिरी सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होनी है तो, रोहित शर्मा की वापसी की खबरें आने लगी हैं। साथ ही बीसीसीआई द्वारा उनको वर्ल्ड कप में कप्तानी का पहला विकल्प माना जा रहा है, इसकी खबरें पहले से ही आ रही थीं। अब पीटीआई ने अपनी एक नई रिपोर्ट में बताया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टी20 वर्ल्ड कप खेलने के इच्छुक हैं।
Rohit Sharma & Virat Kohli are keen to play the T20 World Cup in June. [PTI] pic.twitter.com/nHgThnO9tT
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2024
---विज्ञापन---
साथ ही यह भी पता चला है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर रोहित और विराट के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी बात करेंगे। अभी बोर्ड के दो सेलेक्टर सलिल अंकोला और शिवसुंदर दास साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं। खबरें ऐसी हैं कि अगरकर भी साउथ अफ्रीका पहुंच जाएंगे। यहां सेलेक्टर्स रोहित-विराट से बातचीत करेंगे और उसके बाद ही अफगानिस्तान सीरीज के स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा। भारतीय टीम 11 से 17 जनवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
According to reports, Rohit Sharma and Virat Kohli express a strong desire to participate in the T20 World Cup scheduled for June. pic.twitter.com/JfvOlhilKA
— CricketGully (@thecricketgully) January 2, 2024
BCCI के रडार पर 30 खिलाड़ी
इतना ही नहीं बीसीसीआई ने यह भी बताया है कि उसकी नजरें 30 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हैं। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद 15 युवा खिलाड़ियों के नाम लगभग तय हैं। वहीं बचे हुए 30 खिलाड़ियों में वनडे टीम के सीनियर्स और कई अन्य युवा खिलाड़ी भी हो सकते हैं। साथ ही मार्च के अंत से मई अंत तक आईपीएल भी होना है। आईपीएल के पहले महीने यानी अप्रैल में भी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर होगी, इसके बाद ही वर्ल्ड कप के लिए फाइनल 15 का स्क्वॉड भी जारी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा 14 महीने बाद T20I में करेंगे वापसी, अफगानिस्तान सीरीज से बाहर रहेंगे 3 बड़े खिलाड़ी!
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर किसका होगा कब्जा? पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी आई सामने