---विज्ञापन---

T20 World Cup 2022: ‘हां, मैं रोया था…’, वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज का छलका दर्द

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने टी वर्ल्ड कप 2022 में शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड के प्रशंसक गदगद हैं। इस बीच वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बड़ा बयान दिया है। बेयरस्टो ने कहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 18, 2022 12:01
Share :
jonny bairstow
jonny bairstow

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने टी वर्ल्ड कप 2022 में शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड के प्रशंसक गदगद हैं। इस बीच वर्ल्ड कप से बाहर रहने वाले इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने बड़ा बयान दिया है। बेयरस्टो ने कहा है कि जब ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीता तो वह रो पड़े थे।

अभी पढ़ें IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

---विज्ञापन---

बेयरस्टो ने आगे कहा- हां, मैं रोया था

एक इंटरनेशनल मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू में जॉनी ने इस बारे में बात की कि जब इंग्लैंड ने विश्व कप जीता था और वह खेलने नहीं गए तो उन्हें कैसा लगा था। बेयरस्टो ने कहा- “नहीं, मैं बिल्कुल ठीक था और आप जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी के जितने करीब होते हैं, भावनाएं आने लगती हैं।” बेयरस्टो ने आगे कहा- हां, मैं रोया था; मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं होगी।

गोल्फ खेलते समय लग गई थी चोट

इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चोट के कारण बाहर कर दिया गया था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सितंबर में कहा था कि बेयरस्टो मेगा इवेंट में नहीं जाएंगे क्योंकि गोल्फ खेलते समय दुर्घटना में उनका निचला पैर घायल हो गया था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें FIFA World Cup 2022: शराब, छोटे कपड़े,टी शर्ट उतारने समेत इन चीजों पर पाबंदी, पालन नहीं किया तो होगी जेल

बेयरस्टो ने बाद में खुलासा किया कि फिसलने के बाद अपना पैर तीन जगहों से टूट गया था। इसमें उनका टखने भी चोटिल हो गया। उन्होंने टेलीग्राफ को बताया, “मैंने अपना संतुलन फिर से हासिल करने की कोशिश की, मेरा बायां टखना दाहिनी ओर मुड़ गया। मेरा वजन मेरे बाएं निचले पैर से होकर गुजर गया।” इसके बाद डॉक्टर से संपर्क किया गया।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 17, 2022 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें