---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव के निशाने पर दूसरी बार ICC का खास सम्मान, इन 3 विदेशी खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर

T20I Player of The Year 2023: ICC ने साल 2023 के लिए टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चार क्रिकेटरों को नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव का नाम लगातार दूसरी बार आया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 3, 2024 18:54
Share :
Suryakumar Yadav
Image Credit: X

ICC T20I Player Of the Year: जून 2024 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन पर लगातार चर्चा हो रही है। वहीं टीम के सबसे बड़े टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त चोट से गुजर रहे हैं। साउथ अफ्रीका में चोटिल होने के बाद फैंस को SKY के जल्द से जल्द फिट होने की उम्मीदें हैं, उसी बीच उनके लिए एक खुशखबरी भी सामने आई है। दरअसल आईसीसी द्वारा T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के लिए सूर्या को नॉमिनेट किया गया है। इतना ही नहीं यह लगातार दूसरा ऐसा मौका है कि सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने अपने खास सम्मान के लिए नामित किया है। आईसीसी ने यह लिस्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। इस लिस्ट में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के अलावा तीन अन्य देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: नए साल पर विराट कोहली को मिला बड़ा तोहफा, तो हिटमैन को लगा करारा झटका

---विज्ञापन---

कौन हैं वो चार खिलाड़ी?

आईसीसी ने इस बार मेंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए जिन खिलाड़ियों को नामित किया है। उसमें भारत के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी नाम शामिल हैं। सूर्या के अलावा इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा का नाम है। युगांडा के उभरते हुए सितारे अल्पेश रामजनि का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आईसीसी द्वारा नामित इन चार खिलाड़ियों में कौन सा खिलाड़ी विजेता बनेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सिराज शेर तो मुकेश निकले सवा शेर, बिहार के लाल ने बिना कोई रन दिए झटके 2 विकेट

---विज्ञापन---

2023 में जमकर चला सूर्या का बल्ला

सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा था। उनका बल्ला इस साल टी20 फॉर्मेट में जमकर चला था। सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में टी20 इंटरनेशनल में 17 पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 48.86 की औसत से 733 रन बनाए। उन्होंने इस साल टी20 में 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े। सूर्या के प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह लगातार दूसरे साल आईसीसी मेंस टी20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ दे ईयर का खिताब अपने नाम करेंगे।

सूर्या के अलावा आईसीसी द्वारा नामित अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो जिम्बाब्वे के आलराउंडर सिकंदर रजा ने पिछले साल 51.50 की औसत से 510 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल करते हुए 17 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। युगांडा के फिरकी गेंदबाज अल्पेश रामजनि ने साल 2023 में 55 शिकार किए। इस दौरान उनका इकॉनमी सिर्फ 4.77 का रहा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने भी पिछले साल कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 2023 में 17 पारियों में 50.54 की औसत से 556 रन बनाए थे।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 03, 2024 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें