T20 World Cup 2024: अगले साल के जून महीने में T20 विश्व कप खेला जाएगा। आईसीसी विश्व कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम विश्व कप से बुरी तरह हारकर बाहर हो गई थी। अब एक बार फिर से T20 विश्व कप होने वाला है। ऐसे में श्रीलंका के पास फिर से मौका है, इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर दिखाने का। इस कड़ी में श्रीलंका के लिए खुशखबरी आई है। लंबे समय से चोटिल चल रहे स्टार खिलाड़ी की टीम में वापसी होने वाली है। वानिंदु हसरंगा अगस्त 2023 से ही चोटिल हैं, उन्हें लंका प्रीमियर लीग के दौरान चोट लगी थी।
Ready to make his mark again 💥
---विज्ञापन---Wanindu Hasaranga returns from injury, and leads Sri Lanka in their home T20I series against Zimbabwe 👇#SLvZIMhttps://t.co/0W2olFwgQl
— ICC (@ICC) December 31, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया केपटाउन में करेगी साल 2024 का आगाज, 30 साल से नहीं खुला जीत का खाता
अगस्त से ही बाहर हैं खिलाड़ी
श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिन्दु हसरंगा चोट से उबर चुके हैं और टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विश्व कप से पहले 6 जनवरी से श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच पहले तो 3 मैचों की वनडे सीरीज, फिर 3 मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है, इस सीरीज में हसरंगा वापसी करने वाले हैं। इससे श्रीलंका टीम की बॉलिंग लाइन अप और अधिक मजबूत हो जाएगी। बता दें कि वानिंदु हसरंगा काफी कमाल के गेंदबाज हैं, वह थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी कर सकते हैं। चोटिल होने के कारण हसरंगा एशिया कप 2023 और आईसीसी विश्व कप 2023 आईसीसी टूर्नामेंट के हिस्सा नहीं रह सके थे, इसका खामियाजा भी श्रीलंका टीम को भुगतना पड़ा था, लेकिन अब हसरंगा लंबे समय के बाद वापसी करने वाले हैं।