Sri Lanka Cricket Team Coach: श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर थी जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को श्रीलंका ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। वहीं इस सीरीज के बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने अब टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को कोचिंग टीम में शामिल किया है। जिस वक्त भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी उसक वक्त रवि शास्त्री के साथ भरत अरुण भी टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे और उनको विराट कोहली और रवि शास्त्री का बेहद करीबी भी माना जाता है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स को भी कोचिंग टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई। इन दोनों ही खिलाड़ियों को कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है जिससे अब श्रीलंकाई खिलाड़ियों को काफी फायदा हो सकता है।
गेंदबाजी और फील्डिंग होगी मजबूत
भरत अरुण की एंट्री से अब श्रीलंका की गेंदबाजी मजूबत होने के आसार है। भरत अरुण टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच थे उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को काफी ट्रेनिंग दी थी। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक रह चुके हैं। जिसके बाद श्रीलंका टीम की फील्डिंग को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।
एक समय श्रीलंका क्रिकेट टीम का वर्ल्ड क्रिकेट में सिक्का चलता था जब टीम में सनथ जयसूर्या और मुथैया मुरलीधरन जैसे खिलाड़ी थे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस बात की जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ें:- ईशान किशन ने फिर नहीं माना राहुल द्रविड़ का आदेश, नहीं पहुंचे रणजी ट्रॉफी खेलने
जूनियर खिलाड़ियों के लिए लागू पुरस्कार योजना
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जूनियर खिलाड़ियों को फायदा देने के लिए पुरस्कार योजना भी लागू करने वाला है। इसके अलावा जूनियर खिलाड़ियों को मान्यता भी दी जाएगी। नेशनल सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में भी इजाफा होगा। टी20 विश्व कप 2024 से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ये बड़ा फैसला लिया है। इससे टी20 विश्व कप 2024 से पहले श्रीलंका टीम को गेंदबाजी और फील्डिंग में और ज्यादा मजबूती मिलेगी।