---विज्ञापन---

NZ vs BAN: सौम्य सरकार की धुआंधार बल्लेबाजी, सचिन तेंदुलकर का तोड़ दिया 14 साल पुराना रिकॉर्ड

New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI Match 2023: सौम्य सरकार ने सचिन तेंदुलकर का 14 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह न्यूजीलैंड में पारी का आगाज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 14:42
Share :
Soumya Sarkar Sachin Tendulkar New Zealand vs Bangladesh
सौम्य सरकार और सचिन तेंदुलकर। (Social Media)

New Zealand vs Bangladesh 2nd ODI Match 2023: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (20 दिसंबर) नेल्सन में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेशी टीम सौम्य सरकार की उम्दा बल्लेबाजी के बावजूद जीत हासिल करने में नाकामयाब रही है। मैच के दौरान जरुर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है, लेकिन अपनी बल्लेबाजी के बदौलत सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

सौम्य सरकार न्यूजीलैंड में पारी का आगाज करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज थी। तेंदुलकर ने करीब 14 साल पूर्व साल 2009 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए क्राइस्टचर्च में 163 रन बनाए थे। खास बात यह थी कि वह इस मैच में आउट नहीं हुए थे, बल्कि रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IPL 2024: गुजरात टाइटंस की कप्तानी के लिए शुभमन गिल कितने परफेक्ट? आशीष नेहरा ने दिल खोलकर बताया

अब करीब 14 साल बाद बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दूसरे वनडे के दौरान नेल्सन में सौम्य सरकार जबर्दस्त लय में नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 151 गेंदों का सामना किया। इस बीच 111.92 की स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।

बात करें इस मुकाबले के परिणाम के बारे में तो नेल्सन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 49.5 ओवरों में 291 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने इसे 46.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। नेल्सन वनडे में उम्दा बल्लेबाजी के लिए सौम्य सरकार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें