SL-W vs NZ-W: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले गए मैच में एक अजीबो गरीब घटना हो गई जिसकी हर तरफ चर्चाएं हो रही है। दरअसल श्रीलंका के गाल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान न्यूजीलैंड की ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने 10 की जगह कुल 11 ओवर गेंदबाजी की। इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। ये सब मैदान पर मौजूद अंपायरों की बड़ी गलती के कारण हो सका।
कार्सन ने अपने स्पेल के दौरान पहले ही दो विकेट ले लिए थे, जिसमें ओपनर हर्षिता समाराविक्रमा का विकेट भी शामिल था। उन्होंने 45वें ओवर की समाप्ति पर 2/40 के आंकड़े के साथ अपना 10वां ओवर कोटा पूरा किया।
कोटा पूरा करने के बाद फेंका एक और ओवर
हालांकि, बाकी गेंदबाजों के लिए पर्याप्त ओवर उपलब्ध होने के बावजूद, कार्सन उसी छोर से गेंदबाजी करना जारी रखी और एक अतिरिक्त ओवर फेंका, जिसमें पांच डॉट गेंदें और एक सिंगल देखा गया। परिणामस्वरूप, मैच के लिए उनके अंतिम आंकड़े 11-1-41-2 दर्ज किए गए। इस पर अंपायर का भी ध्यान नहीं गया।
मैच के नतीजे पर नहीं पड़ा कोई असर
ईडन कार्सन के इस ओवर से हालांकि मैच के नतीजे पर कोई भी असर नहीं पड़ा। जब कार्सन ने अपना 11वां ओवर फेंका, तब तक श्रीलंका को अंतिम चार ओवरों में 119 रन चाहिए थे और केवल एक विकेट बचा था और मैच का रुख पहले ही न्यूजीलैंड के पक्ष में हो चुका था। आख़िरकार, श्रीलंका 49वें ओवर में 213 रन पर आउट हो गई, जिससे न्यूज़ीलैंड को 116 रन से करारी जीत मिली।
न्यूजीलैंड की इस जीत से दोनों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर पहुंच गई है। अब सोमवार को गाल में फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। श्रीलंका ने इससे पहले सीरीज के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड को रोमांचक तरीके से मात दी थी।