नई दिल्ली: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच श्रीलंका में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। पहला टेस्ट 16 जुलाई को गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद दोनों टीमें 24 से 28 जुलाई तक सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे टेस्ट के लिए कोलंबो की यात्रा करेंगी।
और पढ़िए – आमिर सोहेल ने पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के खिलाफ भेजा लीगल नोटिस, उठाई ये मांग
9 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी टीम
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के तहत बाबर आजम की टीम 9 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 11 और 12 जुलाई को दो दिवसीय वार्म-अप मैच खेलेगी। पाकिस्तान ने आखिरी बार जुलाई 2022 में श्रीलंका का दौरा किया था। जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ हुई थी। पाकिस्तान ने यहां पहले टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ चेज किया। उसने 342 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पहला टेस्ट चार विकेट से जीता। मेजबान टीम ने दूसरे टेस्ट में 246 रन की जीत के साथ सीरीज में वापसी की थी।
🏏🏆 The Pakistan Men’s National Team will arrive in Sri Lanka during July 2023 to take part in a two- match test series against Sri Lanka.
---विज्ञापन---The Test series is a part of the ICC World Test Championship 2023–25 cycle. Pakistan's national team will arrive in Sri Lanka on July 9,… pic.twitter.com/BS0Jeu0Rzm
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 20, 2023
और पढ़िए – श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी को तैयार नसीम शाह, ये होगा टेस्ट सीरीज का चैलेंज
पाकिस्तान ने आखिरी बार 2014 में सिंघली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में एक टेस्ट खेला था। उन्होंने मैदान पर छह टेस्ट खेले हैं, जिनमें से एक में जीत, एक में हार और अन्य चार मैच ड्रॉ हुए।
पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल:
9 जुलाई – पाकिस्तान की टीम कोलंबो पहुंचेगी
11 और 12 जुलाई – वार्म अप मैच
16-20 जुलाई – गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट
24-28 जुलाई- सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो में दूसरा टेस्ट
पाकिस्तान टीम:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान ( उप-कप्तान, विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (wk), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By