नई दिल्ली: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जा सकता है। इससे पहले कई टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। इस बीच खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने विश्व कप से पहले वनडे मैच खेलने की संभावना पर चर्चा की है।
जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने के लिए तैयार पाकिस्तान
पाकिस्तान दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए जुलाई में श्रीलंका का दौरा करने के लिए तैयार है। ये आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इसी दौरान ये सीरीज खेली जा सकती है। हालांकि, दोनों बोर्ड टेस्ट मैचों को एकदिवसीय मैचों से बदल सकते हैं या इसके साथ 50 ओवर के मैच खेलने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं।
एशिया कप को लेकर अनिश्चितता की स्थिति
एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। पीसीबी पाकिस्तान के बाहर इस कार्यक्रम की मेजबानी करने का इच्छुक नहीं है। पीसीबी की ओर से बताए गए हाइब्रिड मॉडल को भी कई देशों के स्वीकार करने की संभावना नहीं है। मीडिया से बात करते हुए सेठी ने कहा कि पाकिस्तान टीम के एकदिवसीय विश्व कप के लिए भारत जाने की संभावना कम है।
उन्होंने कहा- एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से भारत के इनकार के मामले में संभावना है कि पाकिस्तान सरकार विश्व कप में भाग लेने के लिए टीम को सीमा पार करने की अनुमति नहीं दे। उन्होंने कहा- उन समस्याओं को हल करने के लिए एक बीच का रास्ता होना चाहिए।