---विज्ञापन---

विराट-रोहित से भी खतरनाक है 28 वर्षीय बल्लेबाज, फाइनल में चला बल्ला तो टीम इंडिया की जीत पक्की!

भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर से एक और आतिशी पारी की दरकार है। जारी टूर्नामेंट में वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 18, 2023 08:54
Share :
Shreyas Iyer India vs Australia ODI World Cup 2023
विराट-रोहित से भी खतरनाक है 28 वर्षीय बल्लेबाज

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका खिताब पर कब्जा होगा। ब्लू टीम को फाइनल मुकाबले में भी कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली से एक आतिशी पारी की उम्मीद है। वजह दोनों ही बल्लेबाज जबर्दस्त लय में चल रहे हैं। कोहली (711) टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वहीं रोहित शर्मा 550 रन के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारतीय टीम को एक और उम्दा पारी की जिस बल्लेबाज से दरकार है वह हैं श्रेयस अय्यर। शुरूआती कुछ मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद 28 वर्षीय बल्लेबाज ने लय पकड़ ली है। अय्यर टीम इंडिया की जीत में केवल अहम पारियां ही नहीं खेल रहे हैं, वह ब्लू टीम के लिए गेम चेंजर भी साबित हो रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: अहमदाबाद में कितने रन का लक्ष्य होगा सर्वश्रेष्ठ? काली मिट्टी की सतह पर खेला जाएगा मुकाबला

श्रेयस अय्यर मध्यक्रम में आकर तेजी से रन बटोर रहे हैं, जो ब्लू टीम के लिए बड़े लक्ष्य तक पहुंचने में काफी कारगर साबित हो रहा है। जारी टूर्नामेंट में उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 10 पारियों में 75.14 की औसत से 526 रन निकले हैं। अय्यर के नाम टूर्नामेंट में दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। इस दौरान वह तीन बार नाबाद रहे हैं।

वर्ल्ड 2023 में खेली गई अय्यर की पारियां:

00 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया
25* रन – बनाम अफगानिस्तान
53* रन – बनाम पाकिस्तान
19 रन – बनाम बांग्लादेश
33 रन – बनाम न्यूजीलैंड
04 रन – बनाम इंग्लैंड
82 रन – बनाम श्रीलंका
77 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका
128* रन – बनाम नीदरलैंड
105 रन – बनाम न्यूजीलैंड

अय्यर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें श्रेयस अय्यर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 116 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 113 पारियों में 4036 रन निकले हैं। अय्यर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में छह शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 18, 2023 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें