ODI World Cup 2023. होनहार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर से भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में काफी उम्मीद है, लेकिन वह इन उम्मीदों पर अबतक कुछ खास खरे नहीं उतरे हैं। टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए जूझ रही थी। तब भी वह सस्ते में आउट हो गए थे। वहीं अब जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को उनसे एक आतिशी पारी की उम्मीद थी तब भी वह गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते हुए आउट हो गए हैं।
आईसीसी ने अय्यर का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह क्रिस वोक्स की गेंद पर पुल करने के प्रयास में कैच आउट हुए। यह पहली बार नहीं है जब अय्यर शॉर्ट पिच गेंद पर कैच आउट हुए हैं। अय्यर की यह कमजोरी जगजाहिर है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- पूर्व विस्फोटक ऑलराउंडर ने सुझाए 3 नाम… ‘बाबर आजम को हटाओ, इन्हें दो पाकिस्तान की कमान’
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। दरअसल, विपक्षी टीम के लिए यह ओवर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स डाल रहे थे। वोक्स के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अय्यर ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं होने की वजह से गेंद 30 यॉर्ड सर्कल के अंदर ही रह गई। यहां मार्क वुड ने उनका शानदार कैच लपकते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन:
वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अबतक मिला जुला रहा है। उन्होंने ब्लू टीम के लिए सभी मुकाबलों में शिरकत की है। इस बीच उनके बल्ले से छह मैच की छह पारियों में 134 रन निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 53 रन का रहा है।
00 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
25* रन – बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
53* रन – बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
19 रन – बनाम बांग्लादेश – पुणे
33 रन – बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
04 रन – बनाम इंग्लैंड – लखनऊ