---विज्ञापन---

World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए फिर समस्या बनी नंबर 4 की पोजीशन, बीच वर्ल्ड कप क्या रोहित शर्मा करेंगे बदलाव?

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पोजीशन पर बल्लेबाजी लगातार चिंता का विषय बनी हुई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 30, 2023 11:50
Share :
Shreyas Iyer Mohammad Kaif Team India ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिलहाल विश्व कप 2023 में टीम इंडिया में नबर-4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन जो टीम ने सोचा था उस हिसाब से अय्यर इस नंबर पर अपनी भूमिका नहीं निभा रहे हैं।

टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच भी एक बार फिर से अय्यर ने टीम को निराश किया और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। अब एक बार से टीम इंडिया के लिए नंबर-4 की पोजीशन चिंता का विषय बन गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने लिखी इंग्लैंड की हार की कहानी! अब महज 13 मैच में ही हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि

भारत के लिए चिंता का विषय नंबर-4 पर बल्लेबाजी

विश्व कप के शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के लिए नंबर चार की समस्या चिंत का विषय बनी हुई है। इंजरी के बाद विश्व कप में नंबर-4 की पोजीशन के लिए श्रेयस अय्यर लौटे। टीम को उनसे काफी उम्मीद थी कि वो इस पोजीशन पर बिल्कुल फिट बैठेंगे, लेकिन जैसा टीम ने सोचा था वैसा हुआ कुछ नहीं। श्रेयस लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं और शॉट बॉल पर अपना विकेट गवां रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भी श्रेयस शॉट बॉल पर चलते बने। हर गेंदबाज अब उनकी ये कमजोरी जान चुका हैं।

---विज्ञापन---

क्या रोहित करेंगे बदलाव?

श्रेयस अय्यर के लागातर फ्लॉप होने के बाद नंबर-4 की पोजीशन के लिए बदलाव की मांग उठने लगी है। फैंस का मानना है कि, श्रेयस की जगह संजू सैमसन को टीम में नंबर-4 की पोजीशन के लिए शामिल किया जाना चाहिए लेकिन विश्व कप में संजू सैमसन टीम के स्क्वाड में शामिल नहीं हैं।

लेकिन इस पोजीशन के लिए अब रोहित शर्मा ईशान किशन के नाम पर विचार कर सकते हैं ईशान अच्छी फॉर्म में भी है और वो टीम स्क्वाड में भी शामिल हैं। विश्व कप के शुरुआती मैचों में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को खिलाया गया था। ईशान नंबर-4 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में इस पोजीशन के लिए श्रेयस की जगह ईशान अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 30, 2023 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें