---विज्ञापन---

आउट या नॉटआउट? इस LBW पर मच गया बवाल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एलबीडब्ल्यू यानी लेग बिफोर विकेट। क्रिकेट का वो दिलचस्प निर्णय जिसमें अच्छे-अच्छे अंपायरों के पसीने छूट जाते हैं। कई बार इन अंपायर्स के डिसिजन पर विवाद भी सामने आते हैं। एक ऐसा ही नजारा ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ‘शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी’ में सामने आया है। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया में टी 20 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 21, 2022 10:48
Share :
sheffield shield 2022 wa vs vic LBW
sheffield shield 2022 wa vs vic LBW

नई दिल्ली: एलबीडब्ल्यू यानी लेग बिफोर विकेट। क्रिकेट का वो दिलचस्प निर्णय जिसमें अच्छे-अच्छे अंपायरों के पसीने छूट जाते हैं। कई बार इन अंपायर्स के डिसिजन पर विवाद भी सामने आते हैं। एक ऐसा ही नजारा ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ‘शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी’ में सामने आया है। जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रोमांच भी चरम पर है।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: IND vs PAK मैच में बारिश होने के कितने परसरेंट चांस? जवाब देखकर फैंस को लगेगा बड़ा झटका…

---विज्ञापन---

शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अंपायर्स के डिसिजन पर ये विवाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 466 रन बनाए। जवाब में विक्टोरिया ने 616 रन ठोक डाले। जब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में खेलने उतरी तो छठे नंबर पर उतरे बल्लेबाज आरोन हार्डी 7 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी इस विवाद का जन्म हो गया।

पैड से ना टकराती तो सीधा विकेट पर पड़ती?

दरअसल, 40 वें ओवर में विक्टोरिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने हार्डी को गेंद डाली, ऑफ स्पिन इस गेंद ने टप्पा पड़ने के बाद खतरनाक टर्न लिया, जिसे हार्डी ने अपने बाएं पैर पर बंधे पैड से रोकने की कोशिश की। जैसे ही हार्डी पैर आगे लेकर आए पैड से टकराकर बॉल की दिशा बदल गई और विकेटकीपर की ओर चली गई।

---विज्ञापन---

गेंदबाज ने अनुमान लगाया कि बॉल टर्न लेने के बाद यदि पैड से ना टकराती तो सीधा विकेट पर पड़ती, इसलिए उसने जोरदार अपील कर दी। पहले तो अंपायर इसे आउट देने के मूड में नहीं दिखे, लेकिन मर्फी की जोरदार अपील पर आखिरकार उन्हें झुकना पड़ा और उन्होंने हार्डी को आउट करार दे दिया।

आउट या नॉटआउट? 

अंपायर के इस फैसले से बल्लेबाज हार्डी काफी हैरान दिखे। उनका अनुमान था कि बॉल ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जा रही थी। हालांकि अंपायर के डिसिजन से क्रिकेट फैंस भी दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ इससे नाखुश भी दिखाई दिए। इस एलबीडब्ल्यू ने नए विवाद को जन्म दे दिया है।

 

अभी पढ़ें NAM vs UAE: इस बैटर ने ठोका सूर्यकुमार यादव जैसा खतरनाक छक्का, गेंदबाज भी रह गया दंग, देखें VIDEO

कुछ क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए कहा है- हमें यह जानने में दिलचस्पी है कि यह किस नियम के तहत आउट है, क्योंकि यह एलबीडब्ल्यू नहीं हो सकता। वहीं कुछ ने कहा है कि यदि बल्लेबाज बॉल नहीं रोकता तो गेंद सीधे विकेट हिट करती। हालांकि दोनों टीमों की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद यह मैच ड्रॉ हो गया।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 20, 2022 07:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें