---विज्ञापन---

ऑक्शन में पंजाब किंग्स के साथ हुआ Moye Moye, भारी चूक कहीं टीम पर न पड़ जाए भारी

IPL 2024 Auction: ऑक्शन के दौरान पंजाब किंग्स से एक भारी चूक हो गई है। टीम ने युवा शंशाक सिंह की जगह गलती से 32 वर्षीय शंशाक सिंह को टीम में शामिल कर ली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 11:26
Share :
Mahela Jayawardene Rohit Sharma Hardik Pandya Mumbai Indians captain IPL 2024 auction
प्रीति जिंटा। (Social Media)

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऑक्शन के दौरान सभी टीमों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया। पंजाब किंग्स की टीम भी इसमें पीछे नहीं रही। फ्रेंचाइजी ने कुछ बड़े दाव लगाते हुए कई नामी खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है। हालांकि, चुनाव के दौरान फ्रेंचाइजी से एक बड़ी भूल हो गई।

दरअसल, पंजाब किंग्स की टीम शशांक सिंह नाम के एक 19 वर्षीय क्रिकेटर को अपने साथ जोड़ना चाहती थी, लेकिन गलती से उन्होंने 32 वर्षीय छत्‍तीसगढ़ के क्रिकेटर शशांक सिंह को अपने साथ जोड़ लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की कप्तानी में रोहित शर्मा का क्या होगा रोल? महेला जयवर्धने ने दो टूक में बताया

हालांकि, जब फ्रेंचाइजी को अपनी गलती का एहसास हुआ, तबतक बहुत लेट हो चुका था। क्योंकि आईपीएल 2024 की ऑक्‍शनर मल्लिका सागर तबतक हैमर डाउन कर चुकी थीं।

---विज्ञापन---

नियम के मुताबिक एक बार हैमर डाउन करने के बाद आप अपना निर्णय नहीं बदल सकते हैं। नतीजन फ्रेंचाइजी को न चाहते हुए भी दूसरे खिलाड़ी के साथ संतोष करना पड़ा है।

पंजाब की इस बड़ी गलती पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं। एक क्रिकेटप्रेमी ने लिखा है, ‘मोये मोये पल हर जगह है, ‘वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, ‘मोये मोये।’

शंशाक सिंह का क्रिकेट करियर:

खैर, अब जब पंजाब की टीम में शशांक सिंह शामिल हो ही गए हैं तो बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो वह घरेलू क्रिकेट में छत्‍तीसगढ़ के लिए शिरकत करते हैं। आईपीएल में उन्होंने अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं।

इस बीच उनके बल्ले से कुल पांच पारियों में 17.25 की औसत से 69 रन निकले हैं। वहीं बॉलिंग के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की दो पारियों में गेंदबाजी की है, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें