Shai Hope: वेस्टइंडीज के वनडे टीम के कप्तान शाई होप ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में नेपाल के खिलाफ तूफानी शतक ठोका। इस शतक के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का खास रिकॉर्ड तोड़ा है। शाई होप 50 ओवर फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 15 शतक ठोकने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। नेपाल के खिलाफ उन्होंने 132 रनों की पारी खेलकर यह अपलब्धि हासिल की है।
शाई होप ने अपने करियर का 15वां शतक 105वीं पारी में पूरा कर लिया। वनडे में 15वां शतक लगाने के लिए विराट ने 106 पारियां ली थीं। विराट इस फॉर्मेट में कुल 46 शतक लगा चुके हैं। वनडे में सबसे तेज 15 शतक लगाने के के मामले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम हैं, जिन्होंने सबसे कम 83 पारियों में यह कारनाम किया था।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 15 शतक पूरा करने वाले प्लेयर
बाबर आजम- 83 पारियां
हाशिम आमला- 86 पारियां
शाई होप- 105 पारियां
विराट कोहली- 106 पारियां
शिखर धवन- 108 पारियां
डेविड वॉर्नर- 108 पारियां
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच खेले गए इस मैच में ने पाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। नेपाल ने 55 रनों पर वेस्टइंडीज के तीन विकेट भी गिरा लिए थे। लेकिन इसके बाद चौथे विकेट के लिए कप्तान शाई होप और निकोलस पूरन ने 216 रनों की साझेदारी की। पूरन ने 115 जबकि होप ने 132 रन बनाए और नेपाल को 340 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट का पीछा करते हुए नेपाल 238 रन पर समिट गई। कप्तानी पारी के लिए शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।