ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बहु प्रतीक्षित मुकाबले में अब महज कुछ घंटे शेष रह गए हैं। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। हाईवोल्टेज मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान के मौजूदा घातक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है भारतीय टीम के खिलाफ वह पांच विकेट चटकाएंगे। यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि वह भारतीय टीम के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद ही मीडिया या फैंस के साथ अब सेल्फी लेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने यह बात अहमदाबाद में फील्डिंग ड्रिल के बाद कही। शाहीन मैदान से जब साथी खिलाड़ियों के साथ बाहर निकल रहे थे तो कुछ पत्रकारों एवं फैंस ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। RevSportz के अनुसार तब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने यह बात कही। शाहीन ने कहा, ‘जरूर सेल्फी लूंगा, लेकिन पांच विकेट लेने के बाद।’
यह भी पढ़ें- BAN Vs NZ: फर्ग्यूसन की कमरतोड़ गेंदबाजी, बोल्ट ने रचा इतिहास, बांग्लादेश का हुआ बुरा हाल
पाकिस्तान को पहली जीत की दरकार:
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की अबतक सात मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस बीच भारतीय टीम को प्रत्येक मुकाबले में जीत मिली है। ग्रीन टीमकी हमेशा से ही कोशिश रहती है कि वह भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत हासिल करे, लेकिन उसकी यह इच्छा अबतक पूरी नहीं हो पाई है।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 134 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है। ग्रीम टीम को ब्लू टीम के खिलाफ 73 मुकाबलों में जीत मिली, जबकि ब्लू टीम को ग्रीन टीम के खिलाफ 56 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा पांच मैच बेनतीजा रहे हैं।