---विज्ञापन---

ENG Vs PAK: ससुर के रिकॉर्ड को तोड़ते-तोड़ते रह गए शाहीन, पाकिस्तान के लिए खास क्लब में मारी एंट्री

शाहीन ने खास उपलब्धि हासिल की है। वह WC के एक संस्करण में PAK के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं...

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 11, 2023 18:52
Share :
Shaheen Afridi England vs Pakistan ODI World Cup 2023
शाहीन ने खास क्लब में मारी एंट्री। (ICC/X)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जरूर शाहीन अफरीदी काफी महंगे साबित हुए हैं, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी प्राप्त की है। वह पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं वह अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले सयुंक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

21 – शाहिद अफरीदी – 2011
18 – वसीम अकरम -1992
18 – शाहीन अफरीदी -2023
17 – इमरान खान -1987
17 – सकलैन मुश्ताक -1999
17 – मोहम्मद आमिर – 2019

यह भी पढ़ें- ENG Vs PAK: बेन स्टोक्स का फिर गरजा बल्ला, रूट और बेयरस्टो ने भी बिखेरी चमक, पाकिस्तान को मिला बड़ा लक्ष्य

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

55 – वसीम अकरम
35 – वहाब रियाज
34 – इमरान खान
34 – शाहीन अफरीदी

शाहीन अफरीदी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें शाहीन अफरीदी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ग्रीन टीम के लिए अबतक कुल 132 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 150 पारियों में 273 सफलता हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: चीते की तरह गेंद पर झपटे लाबुशेन, पलक झपकते ही बांग्लादेशी कप्तान और महमूदुल्लाह का काम हुआ तमाम

अफरीदी के नाम टेस्ट क्रिकेट की 46 पारियों में 25.58 की औसत से 105, वनडे की 52 पारियों में 23.94 की औसत से 104 और टी20 की 52 पारियों में 22.73 की औसत से 64 सफलता दर्ज है।

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों के 71 पारियों में 373 रन बनाए हैं। अफरीदी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 154, वनडे में 171 और टी20 में 48 रन दर्ज हैं।

First published on: Nov 11, 2023 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें