---विज्ञापन---

शादाब खान को लगी चोट तो कंधे पर लेकर भागा खिलाड़ी, पीसीबी के पास स्ट्रेचर तक के नहीं है पैसे? वायरल हुआ वीडियो

शादाब खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उनके चोटिल होने के बाद साथी खिलाड़ी ने पीठ पर लादकर उन्हें स्टेडियम के बाहर पहुंचाया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 4, 2023 16:13
Share :
Shadab Khan PCB Pakistan cricket team
शादाब खान का वीडियो हुआ वायरल.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बेहाल है। स्टाफ से लेकर टीम संयोजन तक तो उठापटक चल ही रही थी। अब बोर्ड के खस्ता हालात भी खुलकर सामने आ गए हैं। मौजूदा समय में पाकिस्तान के कई इंटरनेशनल क्रिकेटर नेशनल टी20 कप में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ग्रीन टीम के उप-कप्तान शादाब खान के चोटिल होने के बाद उन्हें पीठ पर लादकर स्टेडियम से बाहर ले जाते हुए देखा जा सकता है। इसका मतलब है बोर्ड के पास इतने पैसे नहीं है कि वह चोटिल खिलाड़ियों को स्‍ट्रेचर तक उपलब्ध करा सके।

बताया जा रहा है यह घटना तब घटित हुआ जब नेशनल टी20 कप का एक मुकाबला सियालकोट और रावलपिंडी के बीच कराची स्थित यूबीएल स्‍पोर्ट्स काम्‍पलेक्‍स ग्राउंड में खेला जा रहा था। मैच के दौरान रावलपिंडी के गेंदबाज चोटिल हो गए। जिसके बाद टीम के ही अतिरिक्‍त खिलाड़ी को उन्हें पीठ पर लादकर मैदान से बाहर ले जाते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की भी कप्तानी में नहीं खुली किस्मत, केवल बेंच गर्म करते रह गए ये धुरंधर

cricden.net के फाउंडर फरीद खान ने इस पल का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, ‘क्‍या हम 1980 के दशक में चल रहे हैं। शादाब खान को वो मैदान से बाहर कैसे ले जा रहे हैं? क्या पीसीबी के पास स्‍ट्रेचर नहीं है? यूबीएल काम्‍पलेक्‍स कराची में ही है, कोई सुक्‍कुर (सिंध प्रांत का दूरदराज का शहर) में नहीं।

शादाब खान के वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, ‘बस देख लो यह तो हालत हैं। आर्थिक परेशानी या मिस मैनेजमेंट।’

दूसरे फैन ने लिखा है, ‘वहां ऑस्ट्रेलिया में लगेज उठा रहे हैं… यहां पिग्गी बैक कर रहे हैं खिलाड़ी को… सलमान बट्ट को एक दिन सिलेक्शन पैनल में डालते हैं और अगले दिन बोलते हैं नहीं डाला।’

शादाब खान का क्रिकेट करियर:

शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 168 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 98 पारियों में 1724 रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें इतने ही मुकाबलों के 166 पारियों में 203 सफलता हाथ लगी है।

First published on: Dec 04, 2023 04:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें