Musheer Khan 2nd Century, U19 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम में सोमवार को सरफराज खान का पहली बार चयन हुआ। लंबे इंतजार के बाद भारतीय घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले सरफराज को टीम इंडिया से बुलावा आया। उनके घर में खुशी का माहौल था। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही सरफराज के घर में डबल खुशी आ गई। सरफराज खान जहां अब टीम इंडिया के कमाल करते दिखने वाले हैं। वहीं उनके छोटे भाई मुशीर खान का अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमाल जारी है। मौजूदा टूर्नामेंट में सुपर 6 का मुकाबला खेल रहे मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोका। इस टूर्नामेंट में यह उनकी दूसरी सेंचुरी है।
मुशीर का बल्ला उगल रहा आग
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान का बल्ला आग उगल रहा है। खास बात यह है कि वह एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ एक गेंदबाज भी हैं। उनके नाम कुछ विकेट भी इस टूर्नामेंट में दर्ज हो चुके हैं। वर्तमान में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। मुशीर ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले लीग मैच में सिर्फ 3 रन बनाए थे लेकिन गेंद से कमाल करते हुए 35 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उनका बल्ला आग उगलने लगा।
Second HUNDRED in the #U19WorldCup for Musheer Khan! 💯
He's in supreme form with the bat 👏👏
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/UdOH802Y4s#BoysInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/8cDG0b6iOx
— BCCI (@BCCI) January 30, 2024
आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 106 गेंद पर 118 रन की पारी खेली। उसके बाद यूएसए के खिलाफ उन्होंने 73 रन बनाए थे। अब सुपर सिक्स में भी मुशीर के बल्ले से रन निकल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। दो पारियों में उन्होंने अभी तक गेंदबाजी करते हुए भी दो विकेट लिए हैं। इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 295 रन 8 विकेट खोकर बनाए थे। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 296 रन का लक्ष्य मिला है।
– Elder brother – 161 Vs England Lions on Thursday.
– Younger brother – 100 Vs Ireland in the U19 WC on Thursday.
– Elder brother – selected for India on Monday.
– Younger brother – 100 Vs NZ in the U19 WC on Tuesday.A week to remember for Sarfaraz and Musheer…!!! 🫡 pic.twitter.com/La9o7HTkuP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 30, 2024
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लगाई क्लास
इस मैच में पिछले मैच के शतकवीर अर्शिन कुलकर्णी जल्दी आउट हो गए थे। फिर आदर्श सिंह और मुशीर खान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने स्कोर 100 पार पहुंचाया। आदर्शन 52 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मुशीर एक छोर पर डटे रहे। मुशीर ने 126 गेंद पर 131 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े। वह 4 पारियों में 325 रन बनाकर अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: इस्लामाबाद में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, लंबे इंतजार के बाद होगी जंग
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: सरफराज खान और रजत पाटीदार में लगी रेस, Playing 11 में किसे मिलेगा मौका