---विज्ञापन---

सचिन तेंदुलकर का मैदान पर दिखा जलवा, Video देख आज भी ‘मास्टर’ के फैंस कहेंगे वाह

One World One Family Cup 2024: वन वर्ल्ड वन फैमिली कप में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जलवा देखने को मिला।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 16:07
Share :
sachin tendulkar batting & bowling video One World One Family Cup 2024
मैदान में दिखा सचिन का जलवा Image Credit: Social Media

One World One Family Cup 2024: भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दुनियाभर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। सचिन तेंदुलकर के फैंस आज भी उनको मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। फैंस की ये इच्छा गुरुवार को पूरी हो गई जब OWOF Cup 2024 में सचिन तेंदुलकर मैदान पर खेलने उतरे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर के हाथों में One World टीम की कमान भी थी। सचिन तेंदुलकर की टीम के सामने पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की टीम One Family की चुनौती थी।

मैदान पर दिखा सचिन तेंदुलकर का जलवा

इस मैच में युवराज सिंह की टीम वन फैमिली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सचिन की टीम वन वर्ल्ड के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 181 रनों का लक्ष्य रखा था। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद हर किसी ने पहले सचिन तेंदुलकर को काफी समय के बाद गेंदबाजी करते हुए देखा। ये नजारा फैंस को काफी समय के बाद देखने को मिला है इस पल को हर किसी ने अपने कैमरे में भी कैद किया।

---विज्ञापन---

इसके बाद फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था मैच में वो आ गई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए बल्लेबाजी करने पहुंचे। सचिन की बल्लेबाजी में आज भी वही क्लास देखने को मिली। अपनी बल्लेबाजी के दौरान सचिन ने कई बेहतरीन शॉट खेले, जिसको देखकर फैंस को पुराने वाले सचिन तेंदुलकर की याद आ गई। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी करते हुए 27 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सचिन ने तीन शानदार चौके भी लगाए।

ये भी पढ़ें:- ‘तो क्या ऋषभ पंत को T20 World Cup 2024 में नहीं मिलेगी जगह?’ दिग्गज ने बयान से चौंकाया

सचिन की टीम ने जीता मैच

इस मैच को सचिन तेंदुलकर की टीम वन वर्ल्ड ने 4 विकेट से जीत लिया। युवराज सिंह की टीम वन फैमिली ने वन वर्ल्ड के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था। सचिन की टीम ने 181 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। वन वर्ल्ड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अल्विरो पीटरसन ने सबसे ज्यादा 50 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इरफान पठान ने मैच में छक्का लगाकर अपनी टीम वन वर्ल्ड को जीत दिलाई।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 18, 2024 08:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें