---विज्ञापन---

SA vs NED: This Time For Africa…वसीम जाफर ने नीदरलैंड के उलटफेर पर जमकर ले लिए मजे

Wasim Jaffer enjoyed Netherlands Upset: वसीम जाफर ने एक्स पर एक पुराना वीडियो शेयर कर नीदरलैंड की जीत को एंजॉय किया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 18, 2023 00:02
Share :
SA vs NED: Wasim Jaffer enjoyed Netherlands upset in world cup
SA vs NED: Wasim Jaffer enjoyed Netherlands upset in world cup

Wasim Jaffer enjoyed Netherlands Upset: नीदरलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर कमाल कर दिया है। वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को रौंद डाला। टीम ने 38 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। टीम की इस जीत पर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों से उसे बधाइयां मिल रही हैं। हालांकि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका के जमकर मजे ले लिए।

वसीम जाफर ने एक्स पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स शकीरा का फेमस सॉन्ग ‘वक्का, वक्का दिस टाइम फॉर अफ्रीका’ गाता हुआ नजर आ रहा है। जाफर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया- हर वर्ल्ड कप में नीदरलैंड का प्रदर्शन।

दरअसल, इससे पहले नीदरलैंड 2007 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और 2003 में नामिबिया को शिकस्त दे चुकी है। ये पहली बार है जब नीदरलैंड ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड के अलावा किसी फुल मेंबर नेशन को शिकस्त दी है। नीदरलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से पहले जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था।

ये भी पढ़ें: SA vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

इस मुकाबले की बात करें तो नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से बाधित मैच में 43 ओवर में 245 रन ठोके। इसमें कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के नाबाद 78 और निचले क्रम के बल्लेबाज रूलोफ वेन डेर मेरवे ने 29 और आर्यन दत्त ने 23 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 207 रन पर ढेर हो गई। इसमें लोगान वेन बीक के 3 विकेटों के साथ ही पॉल वेन मीकेरेन, रूलोफ वेन डेर मेरवे और बास डी लीड के 2-2 विकेट शामिल रहे। साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ डेविड मिलर ही 43 रनों की पारी खेल पाए। हालांकि इस बार वे मैच विनर नहीं बन सके और नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दिया।

First published on: Oct 17, 2023 11:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें