SA vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश के छक्के छुड़ा दिए। मैच में रिले रॉसो ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला शतक जड़ा जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
डिकॉक और रॉसो ने की 163 रन की साझेदारी
इस मैच में रिले रॉसो और क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर कुटा। रिले रॉसो ने बनाए वहीं क्विंटन डिकॉक 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। डिकॉक को आफिफ हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच कराया।
डिकॉक ने रॉसो के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद पर 163 रनों की साझेदारी की। इससे पहले अफ्रीकी टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। कप्तान तेम्बा बावुमा दो गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। वहीं रिले रॉसो ने 109 रनों की पारी खेली और शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए।
CENTURY ALERT
South Africa dasher Rilee Rossouw brings up his second T20I century and the first one at this year's tournament#T20WorldCup | #SAvBAN | 📝https://t.co/Ji9TL3CpQ9 pic.twitter.com/45g0t2Jqav
— ICC (@ICC) October 27, 2022
दोनों टीमों ने किए बदलाव
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की जगह स्पिनर तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर बांग्लादेश ने यासिर अली की जगह मेहदी हसन को टीम में लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नूरुल हसन, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रॉसो, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें