SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज रिली रोसो ने शतक ठोक दिया है। इस वर्ल्ड कप में यह पहला शतक है। रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ यह तूफानी पारी खेली। उन्होंने कुल 56 बॉल पर 109 रन कूट डाले। इस दौरान 8 जबरदस्त छक्के जड़े और 7 चौके भी लगाए।
रिले रोसो ने क्विंटन डि कॉक के साथ मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों को खूब धुनाई की। राइली रूसो 109 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाकिब अल हसन ने लिटन दास के हाथ कैच कराया। जब रोसो आउट हुए तब तक वह अपना काम कर चुके थे। उन्होंने बांग्लादेश के हर एक गेंदबाज को कूटा।
डी कॉक और रिली रूसो के बीच 163 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी
मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रिली रूसो के बीच 163 रनों की मजबूत साझेदारी हुई है। दोनों ने 2 रन पर पहला झटका लगने के बाद टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचाया।
बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका मैच स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के तहत गुरुवार को पहले मैच में बांग्लादेश और साउथ अफअरीका की टीम आमने सामने थीं। यह मैच साउथ अफ्रीका ने 104 रनों से जीत लिया है। सिडनी में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश 101 रनों पर आल आउट हो गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें