---विज्ञापन---

BCCI का बड़ा फैसला: अब महिला-पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी एक समान सैलरी, टेस्ट मैच खेलने पर मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा

BCCI announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को बीसीसीआई ने घोषणा की है कि महिला क्रिकेटरों को अब पुरुष खिलाड़ियों जितनी ही मैच फीस दी जाएगी। इस फैसले का पूरे क्रिकेट जगत पर बहुत ही बड़ा असर होगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Oct 27, 2022 15:46
Share :
BCCI announced now women and men cricketers will get same fees
BCCI announced now women and men cricketers will get same fees

BCCI announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को बीसीसीआई ने घोषणा की है कि महिला क्रिकेटरों को अब पुरुष खिलाड़ियों जितनी ही मैच फीस दी जाएगी। इस फैसले का पूरे क्रिकेट जगत पर बहुत ही बड़ा असर होगा।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुझे लैंगिंग समानता की दिशा में पहला कदम उठाते हुए खुशी हो रही है। हम भारतीय महिला टीम के अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बराबर की नीति लागू कर रहे हैं। हम क्रिकेट में लैंगिक समानता की दिशा के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं और हम पुरुष और महिला क्रिकेटरों को बराबर मैच फीस का भुगतान किया जाएगा।

अभी पढ़ें Happy Birthday Irfan Pathan: पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर पाकिस्तान को किया पस्त, टीम को जिताया वर्ल्ड कप

 

भारत के पुरुष और महिला क्रिकेटरों के लिए मैच फीस

टेस्ट- 15 लाख
वनडे- 6 लाख
टी20I- 3 लाख

अभी पढ़ें IND vs NED: नीदरलैंड को हल्के में ना ले भारत! 19 साल पहले की थी ऐसी ‘गलती’ जिसे आज भी नहीं भुला पाई टीम

बीसीसीआई के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को एक टेस्ट के लिए पुरुष खिलाड़ियों के बराबर 15 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर मिलेंगे। वहीं, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये बतौर मैच फीस मिलेगी।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Oct 27, 2022 01:03 PM
संबंधित खबरें